19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल मंत्री ने बंगाल-बिहार के लिए तीन ट्रेनों का शुभारंभ किया

नयी दिल्ली. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मंगलवार को यहां आनंद विहार रेलवे स्टेशन से पश्चिम बंगाल और बिहार के लिए तीन जोड़ी साप्ताहिक ट्रेनों को हरी झंडी दिखायी. इनमें से दो ट्रेन पश्चिम बंगाल के मालदा और सांतरागाछी के लिए हंै जबकि एक ट्रेन बिहार में सहरसा तक जायेगी. इन तीनों ट्रेनों की घोषणा […]

नयी दिल्ली. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मंगलवार को यहां आनंद विहार रेलवे स्टेशन से पश्चिम बंगाल और बिहार के लिए तीन जोड़ी साप्ताहिक ट्रेनों को हरी झंडी दिखायी. इनमें से दो ट्रेन पश्चिम बंगाल के मालदा और सांतरागाछी के लिए हंै जबकि एक ट्रेन बिहार में सहरसा तक जायेगी. इन तीनों ट्रेनों की घोषणा 2014-15 के रेल बजट में की गयी थी. रेल मंत्री ने इस मौके पर आयोजित समारोह में कहा कि विभिन्न राज्यों से लोग अपने परिवार को छोड़कर काम के लिए दिल्ली आते हैं. ये नयी ट्रेनें उनके लिए हैं ताकि वे अपने घर जा सकें और अपने परिवार से मिल सकें. प्रभु ने कहा कि यद्यपि ये सभी ट्रेनें सप्ताहिक हैं, अगर इन मार्गों पर और सेवाओं की मांग हुई तो इनके फेरे बढ़ाये जा सकते हैं. इस मौके पर रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्घन, पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद महेश गिरि और रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एके मित्तल भी मौजूद थे. सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक मालदा जाने वाली ट्रेन हर शनिवार को आनंद विहार स्टेशन से रवाना होगी और वापसी में यह गाड़ी हर शुक्रवार को मालदा से चलेगी. इसी तरह सांतरागाछी के लिए साप्ताहिक ट्रेन हर मंगलावार को आनंद विहार से चलेगी और वापसी की यात्रा बुधवार को शुरू करेगी. सहरसा जाने वाली ट्रेन हर बुधवार को आनंद विहार टर्मिनल से रवाना होगी. वापसी में यह गाड़ी बृहस्पतिवार को सहरसा से चलेगी. एक अधिकारी के मुताबिक 2014-15 के रेल बजट में घोषित की गयी सभी नयी ट्रेनों के इसी वित्तीय वर्ष में शुरू हो जाने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें