कोलकाता: मोचीपाड़ा इलाके के आठ नंबर अपरूली लेन स्थित एक घर से पेइंग गेस्ट के तौर पर रह रही छात्रा सुमंतिका बनर्जी (21) की मौत के पीछे के सही कारण का पता पुलिस नहीं लगा सकी है.
सोमवार को फोरेंसिक विभाग की टीम वारदात स्थल पर पहुंची थी. दोपहर तीन बजे से लेकर शाम पांच बजे तक सीनियर साइंटिफिक ऑफिसर देवाशीष रॉय के नेतृत्व में फोरेंसिक अधिकारियों ने कमरे की छानबीन की. मौके से 20 से 25 तरह के मिट्टी के सैंपल लिये गये, जिसे जांच के लिए भेजा गया है.
श्री रॉय ने बताया कि कमरे से लगातार अजीब सी गैस निकल रही है. यह कार्बन-मोनो-ऑक्साइड, नाइट्रेट व क्लोराइड गैस भी हो सकती है, लेकिन यह कहां से निकल रही है. इसके श्रोत का पता नहीं चल सका है. इसकी जांच के लिए दोबारा फोरेंसिक विभाग की टीम वहां दौरा करेगी. इस घटना में बीमार एक अन्य छात्र सुवर्ना लामा (22) का अस्पताल में इलाज चल रहा है. सोमवार को उसका सिटी स्कैन किया गया. चिकित्सकों ने उसकी हालत स्थिर बतायी है.
ज्ञात हो कि मोचीपाड़ा इलाके के एक पीजी के अंदर रविवार को दो छात्रा अचेत हालत में पायी गयी, जिसमें प्रेसिडेंसी विश्वविद्यालय की छात्र सुमंतिका बनर्जी जो कि जलपाइगुड़ी की रहनेवाली थी, उसने चिकित्सा के दौरान दम तोड़ दिया. उसके साथ रहनेवाली अचेत मिली दूसरी युवती का नाम सुवर्ना लामा है, जो कि कर्शियांग की रहनेवाली है, उसकी हालत पहले से बेहतर बतायी गयी है.