19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सियालदह, नामखाना और काकद्वीप क्यूआरटी की तैनाती

-सीसीटीवी कैमरे से होगी स्टेशनों की निगरानी कोलकाता. गंगासागर मेले के दौरान सियालदह, नामखाना और काकद्वीप स्टेशनों पर क्यूआरटी (क्विक रिएक्शन टीम) की तैनाती की जायेगी. टीम में पांच-पांच की संख्या में स्पेशल रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और रेलवे सुरक्षा बल के कमांडो तैनात किये जायेंगे. आधुनिक हथियारों से लैस ये कमांडो किसी भी अनहोनी की […]

-सीसीटीवी कैमरे से होगी स्टेशनों की निगरानी कोलकाता. गंगासागर मेले के दौरान सियालदह, नामखाना और काकद्वीप स्टेशनों पर क्यूआरटी (क्विक रिएक्शन टीम) की तैनाती की जायेगी. टीम में पांच-पांच की संख्या में स्पेशल रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और रेलवे सुरक्षा बल के कमांडो तैनात किये जायेंगे. आधुनिक हथियारों से लैस ये कमांडो किसी भी अनहोनी की सूचना पर मिनटों में घटना स्थल पर पहुंचेंगे और जरूरी कदम उठायेंगे. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सियालदह स्टेशन पर इस दौरान लाखों कि संख्या में तीर्थयात्री पहुंचते हैं, जो यहां से ट्रेन ले कर गंगासागर के पास स्थित नामखाना और काक द्वीप स्टेशनों पर उतरते हैं. लिहाजा हमने इन स्टेशनों को काफी संवेदनशील श्रेणी में रखा है. इन स्टेशनों की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से होगी. इस दौरान सियालदह डिवीजन में विभिन्न स्टेशनों व ट्रेनों में खोजी कुत्ता दस्ता और बम निरोधक दस्ता किसी भी संदेहास्पद वस्तु की निगरानी करेगा. वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त (सियालदह मंडल) अंजनी कुमार सिन्हा ने बताया कि 12 जनवरी से सियालदह डिवीजन में सुरक्षा घेरा तैनात कर दिया जायेगा. यह घेरा मेले के समाप्ति के एक दिन बाद तक रहेगा. सियालदह, बारुइपुर, नामखाना, काकद्वीप, लखीकांतपुर और डायमंड हार्बर स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ असिस्टेंट बूथ बनाये जा रहे हैं. लाखों की संख्या में आने वाले तीर्थ यात्रियों को नियंत्रित करने के लिए यहां रेलवे सुरक्षा बल के साथ रेलवे राजकीय पुलिस के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें