कोलकाता: टोपी के अंदर गांजा व हेडफोन जेल के अंदर ले जाकर कैदियों के बीच उसकी सप्लाई करने के आरोप में अलीपुर प्रेसिडेंसी जेल के मुख्य वार्डन को सस्पेंड किया गया है. आरोपी का नाम एजाज अहमद है. वह अलीपुर प्रेसिडेंसी जेल में मुख्य वार्डन के रुप में कार्यरत था. जेल सूत्रों के मुताबिक ड्यूटी ज्वाइन करने के दौरान शुक्रवार सुबह वह टोपी के अंदर गांजा और मोबाइल का हेडफोन लेकर जेल के अंदर घुस गया.
इसके बाद वह वहां से सीधे एक कैदी के पास पहुंचा और हेडफोन व कुछ गांजा उसके हवाले कर दिया. इसके बाद दूसरे एक कैदी को गांजा देते समय ही अन्य जेल कर्मियों की नजर उस पर पड़ी. इसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ जेलर को दी गयी. एजाज को अपनी हिफाजत में लेकर उससे सख्ती से पूछताछ की गयी. वहां उसके पास से शेष गांजा को भी जेल अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया. पूरे मामले की जानकारी के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया.
घटना की जांच के निर्देश दिये गये हैं. जेल के अंदर कैदियों को गांजा सप्लाई के आरोप में एक जेल के वार्डन के सस्पेंड होने की घटना से अन्य अधिकारी स्तब्ध हैं. ज्ञात हो कि इसके पहले भी महानगर की जेलों के अंदर से कई बार मोबाइल व ड्रग्स के सामान मिलने की कई घटनाएं प्रकाश में आयी हैं. लेकिन जेलों के अंदर इसकी सप्लाई के आरोप में एक वार्डन के पकड़े जाने की घटना पहली बार घटी है.