-अंतरात्मा की आवाज दबा कर ही पार्टी में रहा जा सकता है-कहा : बहुत कुछ जान कर भी चुप रहने के लिए बाध्य थे कोलकाता. तृणमूल सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा अगाह किये जाने के बाद राज्य के उपभोक्ता मामलों के मंत्री साधन पांडेय के बयान से पार्टी में फिर खलबली मच गयी है. हाल में दत्ताबाद में बस्ती उन्मूलन और यादवपुर विश्वविद्यालय को लेकर श्री पांडेय ने बयान दिया था. इस पर पार्टी ने नाराजगी जतायी थी. पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में श्री पांडेय को फटकार भी लगायी गयी थी, लेकिन रविवार को श्री पांडेय ने फिर ऐसा बयान दिया, जिस पर पार्टी में एतराज जताया जा रहा है. रविवार को एक कार्यक्रम में श्री पांडेय ने कहा कि पार्टी में रहने के लिए अंतरात्मा की आवाज को दबा कर रखनी होती है. पार्टी लाइन मान कर ही काम करना होता है. रविवार की सुबह एक कार्यक्रम के अवसर पर संवाददाताओं के सवाल के जवाब में बताया कि जब वह पार्टी में शामिल हुए थे, उस समय भी अंतरात्मा की आवाज दबा कर रखना पड़ा था. बहुत कुछ जान कर भी चुप रहने के लिए बाध्य हुए थे. पार्टी में रह कर अपनी अंतरात्मा की आवाज दबानी होगी, हालांकि इस संबंध में पार्टी की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.
Advertisement
साधन के बयान से फिर खलबली, कहा
-अंतरात्मा की आवाज दबा कर ही पार्टी में रहा जा सकता है-कहा : बहुत कुछ जान कर भी चुप रहने के लिए बाध्य थे कोलकाता. तृणमूल सुप्रीमो व मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा अगाह किये जाने के बाद राज्य के उपभोक्ता मामलों के मंत्री साधन पांडेय के बयान से पार्टी में फिर खलबली मच गयी है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement