27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुजुर्ग महिला की गला घोंट कर हत्या

कोलकाता: महानगर में फिर एक बार घर में अकेली रहने वाली बुजुर्ग महिला बदमाशों का शिकार बनी. बदमाशों ने उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी. घटना दक्षिण कोलकाता के यादवपुर इलाके में घटी. यहां एक चार मंजिली इमारत के दूसरे तल्ले पर गुरुवार सुबह महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. पुलिस सूत्रों […]

कोलकाता: महानगर में फिर एक बार घर में अकेली रहने वाली बुजुर्ग महिला बदमाशों का शिकार बनी. बदमाशों ने उसकी गला घोंट कर हत्या कर दी. घटना दक्षिण कोलकाता के यादवपुर इलाके में घटी. यहां एक चार मंजिली इमारत के दूसरे तल्ले पर गुरुवार सुबह महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बदमाशों ने महिला के घर में घुस कर उसके हाथ पैर बांध दिये. इस दौरान शोर शराबा करने पर उस पर जानलेवा हमला किया. घर में लूट में बाधा देने पर बदमाशों ने गला घोंट कर कत्ल कर दिया है. घटना सेंट्रल रोड में बुधवार देर रात घटी. महिला का नाम शंपा घोष (56) है. उनके पति समीरन घोष (60) व्यापार के सिलसिले में अक्सर हैदराबाद आते जाते रहते हैं. दो दिन पहले भी वह हैदराबाद गये थे. जिसके कारण चार मंजिली इमारत के दूसरे तल्ले में वह अकेली ही रहती थी. दक्षिण 24 परगना के गोसाबा की रहने वाली शिवानी मान्ना (30) नामक एक नौकरानी शंपा की देखभाल के लिए गत चार वर्ष से उसके फ्लैट में रहती थी. घटना के चार घंटे बाद कोलकाता पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करने पर इसकी जानकारी यादवपुर थाने के अधिकारियों को मिली.

तत्काल संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष के अलावा कोलकाता पुलिस के होमेशाइड विभाग, डकैती विभाग और डॉग जिसके बाद शंपा के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

कब हुई घटना
शंपा की नौकरानी शिवानी ने पुलिस को बताया कि रोजाना की तरह उसकी मालकिन रात का खाना खाकर अपने कमरे में सोने के पहले कपड़े बदलने गयी थी. इसी दौरान रात 11.15 के करीब अचानक फ्लैट के बाहर कालिंग बेल बजा. उसने जब दरवाजा खोला तो अंदर जबरन तीन युवक घुस गये. तीनों ने उसके हाथ और मुंह को बांध दिया. इसे देख उसकी मालकिन शंपा अपने कमरे से बाहर निकली तो उन बदमाशों ने उनके भी हाथ बांध दिये. शंपा के शोर मचाने पर उन तीनों ने उसके मुंह में घूसे से प्रहार कर उन्हें जख्मी कर दिया और आलमारी की चाभी लेकर वहां आलमारी से जेवरात और कपड़े लूटने लगे. शंपा ने बाधा दिया तो तीनों उसके मुंह को दबा कर सांस रोक कर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद दो से तीन घंटे तक बदमाश उसके फ्लैट में ही थे. लूटपाट कर वहां से भागने के बाद किसी तरह दरवाजे को खुला पाकर तड़के चार बजे के करीब वह फ्लैट के बाहर निकली और चंदन साहा नामक पड़ोसी के पास गयी. इसके बाद उन्होंने उसके हाथ पैर खोला और इसकी जानकारी पुलिस को दी.

लूट में बाधक बनने पर कत्ल का अनुमान
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि घटना की जानकारी उनके पति और बेटी को दे दी गयी है. उनके यहां लौटने के बाद ही उसके फ्लैट से क्या-क्या लूटा गया है. इसकी सही जानकारी मिल सकेगी. उन्होंने बताया कि घटना के बाद नौकरानी के बयान में कई तरह के फर्क पुलिस को मिल रहे हैं. पहले उसने बदमाशों के बिना हथियार के वहां आने की बात कही थी, लेकिन बाद में बदमाशों द्वारा चाकू से उसे डराने की बात उसने कही. पल्लव ने बताया कि जांच में पुलिस को उस फ्लैट में एक बदमाश के मौजूद होने के सबूत मिल रहे है, लेकिन नौकरानी शिवानी तीन बदमाश के आने की बात कह रही है. इसके अलावा उस कॉलोनी के सभी फ्लैट का मुख्य द्वार रात 9.30 बजे बंद हो जाते है. ग्राउंड फ्लोर में रहने वाले सुतीर्थ मान्ना ने उन्हें बताया कि घटना के दिन भी रात को मुख्य दरवाजा बंद था. लेकिन सुबह दरवाजे का ताला टूटा नहीं बल्कि खुला पाया गया. इससे साबित होता है कि दरवाजे को खोलकर बदमाशों को अंदर बुलाया गया था. फिलहाल शिवानी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. जल्द ही इसमें जुड़े बदमाशों को दबोचा जायेगा. ज्ञात हो कि दक्षिण कोलकाता में गत दस दिन के अंदर लूट के इरादे से कत्ल की यह दूसरी घटना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें