हावड़ा: बाली थाना अंतर्गत बेलूड़ मठ के संग्रहालय (म्यूजियम) से मां शारदा के रूद्राक्ष माला सहित कुछ सामानों की चोरी के मामले में पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिली है. चोरी के 48 घंटे बीत जाने के बावजूद अभी भी कोई सुराग पुलिस के हाथों नहीं लगी है. सिटी पुलिस के अलावा खुफिया विभाग, सीआइडी, आइबी तथा फॉरेसिंक विभाग की टीम जांच में जुटी है, लेकिन अब तक गिरफ्तारी तो दूर, किसी को हिरासत में भी नहीं लिया गया है.
डीसी (हेडक्वार्टर) निशात परवेज ने बताया कि सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच हो रही है. चोरी की घटना को संग्रहालय में आये श्रद्धालुओं ने अंजाम दिया है, या बेलूड़ मठ का कोई स्टाफ इस चोरी से जुड़ा है. यह सारी बातें ध्यान में रख कर जांच की जा रही है. डीसी ने बताया कि चूंकि संग्रहालय के अंदर सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं, इसलिए चोरों का पहचान करने में देर हो रही है. जल्द ही इस घटना को सुलझा लिया जायेगा. पुलिस ने बताया कि बेलूड़ मठ में स्टाफ गार्ड व वॉलेनटियरों की कुल संख्या 10 है. उन सबों से भी पूछताछ की जा रही है. गुरूवार को फॉरेसिंक विभाग की एक टीम बेलूड़ मठ पहुंची. टीम ने संग्रहालय से कुछ नमूने संग्रह करते हुए फिंगर प्रिटंस के निशान भी लिये हैं.
मालूम रहे कि बेलूड़ मठ के अंदर स्थित इस संग्रहालय में मां शारदा, विवेकानंद व रामकृष्ण परमहंस के जीवन से जुड़े कई सामान श्रद्धालुओं के लिए रखे गये हैं. मंगलवार की शाम को इस संग्रहालय से कांच के बक्शे में रखे मां शारदा का रूद्राक्ष माला, बाल के अलावा और कुछ सामान चोरी हुआ था.
1920 में हुआ था मां शारदा का निधन
बेलूड़ मठ के महाराज स्वामी शुभोकरा नंद जी महाराज ने बताया कि 1920 में मां शारदा का निधन हुआ था. निधन के बाद उनके दांत, बाल संग्रह करके बेलूड़ मठ में रखा गया था. वर्ष 2000 में बेलूड़ मठ के अंदर संग्रहालय का उदघाटन हुआ है. इस संग्रहालय में मां शारदा, विवेकानंद, रामकृष्ण परमहंस के जीवन से जुड़े कई सामान श्रद्धालुओं के लिए रखे गये. बेलूड़ मठ प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के लिए सुबह 8.30 से लेकर 11.30 बजे तक, जबकि शाम को चार से छह बजे तक समय तय किया. महाराज ने कहा कि मंगलवार की देर शाम स्वामी बोधिसत्त नंद जी महाराज घुमते हुए संग्रहालय पहुंचे. यहां उनकी नजर संग्रहालय के एक कांच के बक्शे पर पड़ी. बक्शे का स्क्रयू खुला हुआ था. उसमें रखे मां शारदा के रूद्राक्ष का माला, उनके दांत, बाल, गायब थे जबकि बक्शे के अंदर रखा नेम-प्लेट गिरा हुआ था. खबर मठ के महाराज को दी गयी. चोरी की खबर मिलते ही बाली थाना की पुलिस फौरन मठ पहुंची. कुछ देर बाद हावड़ा सिटी पुलिस के आला अधिकारी, सीआइडी, आइबी की टीम मठ पहुंची.
उन्होंने कहा कि संग्रहालय के अंदर सीसीटीवी लगाने के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी थी. कुछ दिनों के अंदर ही सीसीटीवी लगाया जाता लेकिन इसके पहले ही चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दे डाला. महाराज ने कहा कि हालांकि संग्रहालय के मुख्य द्वार के बाहर सात से आठ सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. इन सीसीटीवी के फुटेज को खगाला जा रहा है. अभी तक पुलिस को सफलता नहीं मिली है. महाराज ने कहा कि इससे पहले यहां रामकृष्ण परमहंस का कवच मठ से चोरी हुआ था.