हावड़ा : बेलूड़ में व्यवसायी अजय साव की गोली मार कर हत्या करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार देर रात उन्हें हुगली के बांसबेड़िया से गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के नाम फारुक अंसारी, मोहम्मद सज्जाद व सब्यसाची चटर्जी हैं. यह जानकारी एडीसी (उत्तर) श्रीहरि पांडे ने दी है.
शुक्रवार को तीनों को हावड़ा अदालत में पेश किया गया. न्यायाधीश ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया. मालूम रहे कि 31 दिसंबर की रात 10.45 मिनट पर बेलूड़ थाना अंतर्गत गिरीश घोष रोड पर एक मिठाई दुकान के सामने अजय साव को गोली मारी गयी थी. हमलावरों ने उन्हें करीब से दो गोली मारी थी व उनकी बाइक व मोबाइल लेकर भाग निकले थे. हमलावरों ने मृतक का मोबाइल फोन स्वीच ऑफ नहीं किया था. मृतक के मोबाइल का टॉवर लोकेट कर पुलिस ने तीनों को धर-दबोचा. बताया जा रहा है कि पिछले दिनों एक फुटबॉल मैच को लेकर अजय व मुख्य आरोपी फारुक के बीच झगड़ा हुआ था. इसे लेकर दोनों के बीच काफी तनाव था.