कोलकाता. देश के समुचित विकास के लिए धर्म-निरपेक्षता आवश्यक है. सभी धर्मों का अपना महत्व है, लेकिन विकास के लिए सभी को एक साथ मिल कर कार्य करना होगा. यह बातें शुक्रवार को ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी अब्दुल्ला मुगासी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहीं. शनिवार को शैफुद्दीन अली अहमद के नेतृत्व में यहां ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के सदस्यों ने आपस में बैठक की. गौरतलब है कि हाजी अब्दुल्ला मुगासी के दौरे के समय राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम, सांसद सुब्रत बक्शी व सांसद इदरीश अली भी उनसे मिलने पहुंचे और राज्य की स्थिति पर चर्चा हुई. धर्म परिवर्तन के संबंध में उन्होंने कहा कि धर्म-परिवर्तन करने से पहले लोगों को अपने घर में झांक लेना चाहिए, ऐसा नहीं हो कि इससे मानवता को किसी प्रकार का खतरा हो, क्योंकि यहां सभी धर्मों के लिए कानून एक समान है. हमारे देश का संविधान धर्म के अनुसार नहीं बना है. इसलिए लोगों को देश के विकास के लिए एक साथ मिल कर कार्य करना चाहेगा. राज्य की परिस्थिति के संबंध में उन्होंने कहा कि यहां पर सभी धर्म के लोग शांति पूर्वक रहते हैं, इससे अन्य राज्यों को सीख लेनी चाहिए. राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के लिए शुरू की गयी योजनाओं की भी उन्होंने सराहना की.
Advertisement
देश के विकास के लिए धर्म-निरपेक्षता जरूरी : हाजी अब्दुल्ला मुगासी
कोलकाता. देश के समुचित विकास के लिए धर्म-निरपेक्षता आवश्यक है. सभी धर्मों का अपना महत्व है, लेकिन विकास के लिए सभी को एक साथ मिल कर कार्य करना होगा. यह बातें शुक्रवार को ऑल इंडिया मिल्ली काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी अब्दुल्ला मुगासी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहीं. शनिवार को शैफुद्दीन अली अहमद के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement