कोलकाता: यादवपुर विश्वविद्यालय के शौचालय से एक शिक्षक का शव बरामद किया गया है. घटना मंगलवार की सुबह घटी. सूत्रों के अनुसार सुबह विश्वविद्यालय के सफाईकर्मियों ने पीजी आर्ट्स बिल्डिंग के शौचालय का दरवाजा अंदर से बंद पाया. जब अंदर से कोई आवाज नहीं आयी, तो दरवाजा तोड़ दिया गया. शौचालय में संदिग्ध अवस्था में फर्श पर पड़े शिक्षक को देख कर उनके होश उड़ गये. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गयी. मृतक की शिनाख्त अभिजीत घोष (60) के रूप में हुई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
डीसी एसएसडी सुजय चंद्र ने बताया कि शव पर जख्मों के निशान नहीं मिले हैं. आशंका जतायी गयी है कि शिक्षक की मौत का कारण हृदयाघात हो सकता है. अभिजीत विगत अप्रैल में ही रिटायर्ड हो चुके थे. उन्हें विद्यालय में पढ़ाने के लिए अतिरिक्त समय (एक्सटेंशन) दिया गया था. वे गरफा के रहने वाले थे और यहां संस्कृत विभाग के शिक्षक थे. जानकारी के मुताबिक विगत सोमवार की सुबह 11.50 से अपराह्न 2.10 बजे तक उन्होंने स्नातक द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों की कक्षा ली थी. अपराह्न तीन बजे स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की कक्षा ली थी. शाम करीब 6.45 बजे उन्हें विद्यालय के निचली मंजिल पर आखिरी बार देखा गया था. उसके बाद मंगलवार की सुबह उनकी लाश बरामद हुई.
विश्वविद्यालय के मेडिकल अधिकारी ने प्राथमिक रूप से कहा कि यह सेरिब्रल अटैक हो सकता है. विश्वविद्यालय के कुछ विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि ज्यादातर शौचालयों का दरवाजे पर लगे लॉक में गड़बड़ी है. कभी-कभी दरवाजा अंदर से अपने आप बंद हो जाता है. फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम की रिपोर्ट का इंतजार है, ताकि शिक्षक की मौत के कारणों पर से परदा उठ सके.