Advertisement
शुक्रवार रहा सबसे ठंडा दिन
कोलकाता : पूरा राज्य कड़ाके की ठंड की चपेट में है. उत्तर से लेकर दक्षिण बंगाल में हड्डियों को कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. महानगर में शुक्रवार का तापमान सीजन का सबसे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. शुक्रवार को महानगर का न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री था, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. […]
कोलकाता : पूरा राज्य कड़ाके की ठंड की चपेट में है. उत्तर से लेकर दक्षिण बंगाल में हड्डियों को कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. महानगर में शुक्रवार का तापमान सीजन का सबसे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. शुक्रवार को महानगर का न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री था, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है.
अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री रहा जो सामान्य से एक डिग्री कम है. अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों तक तापमान के स्थिर रहने की संभावना है. अगले दो दिनों के भीतर बारिश की भी संभावना है. श्री निकेतन में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री, बांकुड़ा में 8.3, पानागढ़ में 7.1, आसनसोल में 8.9 और पुरुलिया में 7 डिग्री रहा. कश्मीर के पश्चिमी झंझावात के कारण ही बंगाल में ठंड का यह आलम है. हालात यदि ऐसे ही बने रहे तो अरसे बाद महानगर में न्यूनतम तापमान नौ डिग्री तक भी पहुंच सकता है.
उल्लेखनीय है कि 1924 में कोलकाता का न्यूनतम तापमान सात डिग्री के आसपास तक पहुंच गया था. उस वक्त न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री था. महानगर में तापमान के गिरने का सिलसिला कुछ दिनों से जारी है. गुरुवार को तापमान 12.3 डिग्री था, जो सामान्य से दो डिग्री कम था. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक रविवार से तापमान में इजाफा हो सकता है. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का एक क्षेत्र बना है. लिहाजा बारिश की की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement