कोलकाता/हावड़ा: पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार के दौरान बाइक का इस्तेमाल नहीं करने के हाइकोर्ट व चुनाव आयोग के निर्देश के बावजूद इसका इस्तेमाल तृणमूल कार्यकर्ता कर रहे हैं. यह आरोप माकपा के आला नेता रॉबिन देव ने लगाया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में वाम मोरचा कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं. आरोप के मुताबिक तृणमूल कार्यकर्ता बाइक पर सवार होकर वाम मोरचा कार्यकर्ताओं पर हमले कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत बांकुड़ा, पुरुलिया और पश्चिम मेदिनीपुर जिलों में हुए मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुस्त दिखी. मतदान के दौरान तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा बूथों पर कब्जा जमाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने मांग की कि दूसरे चरण के मतदान में तृणमूल सरकार का तानाशाही रवैया नहीं दिखे, इसका ध्यान चुनाव आयोग को रखना होगा.
दूसरी ओर, बाली के सापुईपाड़ा में चुनावी सभा में श्री देव ने आम जनता से वाम मोरचा को वोट देने की अपील की. उन्हों ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस पंचायत चुनाव के पक्ष में नहीं थी. सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के कारण राज्य में पंचायत चुनाव संभव हुआ है. इस बार जनता सत्ताधारी दल को सबक सिखायेगी.