कोलकाता: सारधा मामले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच एजेंसी इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट (इडी) के अधिकारी जल्द राज्य के शासक दल के तृणमूल पार्टी की एक प्रभावशाली महिला सदस्य से पूछताछ की तैयारी में है. इडी सूत्रों के मुताबिक नाट्यकार शुभप्रसन्ना से पूछताछ की गयी थी. इसमें उन्होंने बताया था कि ऐखोन समय चैनल के जरिये सारधा के 3.60 करोड़ रुपये समय-समय पर धमका कर दो प्रभावशाली लोगों ने उनसे लिए थे.
रुपये नहीं देने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहने को धमकी भी दिया करते थे. इसके कारण रुपये देने के लिए उन्हें बाध्य होना पड़ा. अब तक कुल मिलाकर तीन करोड़ 60 लाख रुपये नगद उनसे लिये गये. उन्होंने जितने भी रुपये लिए सभी सारधा के पैसे थे, और सुदीप्त सेन से लिए गये थे.
इसी सिलसिले में शंकुदेव पांडा को इडी ने पूछताछ के लिए बुलाया है. बताया जा रहा है कि शंकुदेव पंडा खुद के अलावा एक अन्य महिला तृणमूल नेत्री को भी रुपये देता था. अधिकारियों का कहना है कि रूलिंग पार्टी के श्रमिक संगठन व कई तृणमूल के ट्रेड यूनियन से वह मौजूदा समय में वह जुड़ी है. शंकुदेव ने शुभप्रसन्ना के चैनल ऐखोन समय से समय-समय पर रुपये क्यों लिए, व रुपये लेकर क्या-क्या इस्तेमाल किया. इस संबंध में उससे पूछताछ के बाद उस महिला नेत्री से पूछताछ की तैयारी इडी के अधिकारी करेंगे.