23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत, मृतकों में विदेशी युवक भी, क्रिसमस पार्टी के बाद नहीं लौट सके घर

कोलकाता: क्रिसमस की पार्टी मना कर घर लौटते समय लापरवाही से गाड़ी चलाने के दौरान सड़क दुर्घटना में महानगर की तीन जगहों में चार लोगों की जान चली गयी. इसमें एक महिला दो युवक के अलावा एक विदेशी युवक भी शामिल है. अस्पताल ले जाते समय युवकों ने दम तोड़ दिया, जबकि एक दुर्घटना में […]

कोलकाता: क्रिसमस की पार्टी मना कर घर लौटते समय लापरवाही से गाड़ी चलाने के दौरान सड़क दुर्घटना में महानगर की तीन जगहों में चार लोगों की जान चली गयी. इसमें एक महिला दो युवक के अलावा एक विदेशी युवक भी शामिल है.

अस्पताल ले जाते समय युवकों ने दम तोड़ दिया, जबकि एक दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पहली घटना बुधवार देर रात 11.30 से 12 बजे के बीच मिंटू पार्क क्रासिंग के पास एजेसी बोस रोड फ्लाइओवर ब्रीज पर घटी.

यहां नियंत्रण खोकर एक लॉरी में टकरा जाने के कारण बाइक में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. तत्काल दोनों को एसएसकेएम अस्पताल ले जाने के पहले ही घटनास्थल में युवकों की मौत हो गयी. मृतकों की शिनाख्त अलकाश अली मंडल (24) व राहुल अली मंडल (22) के रूप में हुई है. दोनों दक्षिण कोलकाता के गरिया के ब्रम्हपुर स्थित बादामतल्ला के रहने वाले है. पुलिस के मुताबिक पार्क स्ट्रीट से पार्टी के बाद दोनों एजेसीबोस रोड फ्लाइओवर ब्रिज से होकर गरिया स्थित अपने घर जा रहे थे. बिना हेलमेट के तेज गति से दोनों बाइक चला रहे थे. इसी बीच अचानक सामने एक ट्रक के आ जाने से बाइक का नियंत्रण खो गया और बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. दोनों में से एक को एसएसकेएम अस्पताल व दूसरे को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, वहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

दूसरी घटना मध्य कोलकाता के गणोश चंद्र एवेन्यू में देर रात दो बजे के करीब घटी. यहां एक टैक्सी के धक्के से एक बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ले जाने पर युवक की मौत हो गयी. मृतक विदेशी युवक का नाम क्लाइड वेंच्युरा (23)है. बऊबाजार के बऊबारक में क्रिसमस मनाकर घर लौट रहा था.

तीसरी घटना प्रगति मैदान इलाके के सहाराबाद के पास गुरुवार दोपहर 1.30 बजे. के करीब घटी. यहां तेज रफ्तार डंपर एक खाल में गिर गयी. डंपर के चपेट में बसंती (45) नामक एक महिला भी में खाल में गिर गयी. जिसे वहां से निकाल कर एनआरएस अस्पताल में ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

चौथी घटना बुधवार देर रात हाइलैंड पार्क के पास देर रात घटी. यहां भी एक टैक्सी व बाइक की भिड़ंत में एक बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया. वहां से गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक बतायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें