हावड़ा: शिवपुर थाना अंतर्गत 36 नंबर वार्ड की पार्षद शमीमा बानों के पति मो शमीम उर्फ बड़े पर चार नकाबपोश बाइक सवार हमलावरों ने जानलेवा हमला किया. हमलावरों ने उन्हें लक्ष्य कर गोली चलायी, लेकिन वह बाल-बाल बच गये.
बताया जाता है कि रात नौ बजे वार्ड कार्यालय से मो शमीम अपने समर्थकों के साथ बाहर निकल रहे थे, तभी हमलावरों उन्हें लक्ष्य कर गोली चलायी, लेकिन गोली दीवार में जा लगी. गोली की आवाज से वहां अफरा- तफरी मच गयी.
इस बीच चारो बाइक सवार भागने में कामयाब हो गये. भागते समय हमलावरों ने बम भी फेंके. इस मामले में स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति को पकड़ कर उसे बुरी तरह पीटा, लेकिन इस बात पता नहीं चल पाया कि पकड़ा गया व्यक्ति घटना में शामिल था अथवा नहीं. मौके पर रिपोर्टिग करने पहुंचे कैमरामैन बैद्यनाथ झा को भी लोगों ने पीटा. तनाव को देखते हुए इलाके में रैफ को तैनात किया गया है. इस घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने जीटी रोड पर अवरोध किया.