कोलकाता: श्री रामदेव सेवा ट्रस्ट (मालापाड़ा) के तत्वावधान में बुधवार से बिन्नानी भवन सभागार(हरजी भाटी मंच) में पांच दिवसीय बाबा श्री रामदेव अमृत कथा ज्ञानामृत यज्ञ का भव्य आयोजन शुरू हुआ. कथा व्यास श्री लक्ष्मीकांत व्यास (मुन्ना) ने बाबा के जन्मोत्सव की कथा से आयोजन का शुभारंभ किया.
संजय-कविता मानसिंहका ने पूजन का सौभाग्य प्राप्त किया. समाजसेवी चंद्रप्रकाश सरावगी ने कहा कि बाबा रामदेवजी (रुणीचा के रामसापीर)को सभी जति-धर्म और वर्ग के लोग मानते हैं, क्योंकि बाबा ने बिना भेद-भाव के सबका कल्याण किया है. यही कारण है कि देश के कोने-कोने से बाबा के भक्त करोड़ों की संख्या में उनके दर्शन के लिए रुणीचा (राजस्थान)आते रहते हैं.
समाजसेवी संपतमल बच्छावत, गोपाल दम्मानी, राजेंद्र सेठिया, चिरंजीलाल अग्रवाल, पवन भुवानिया, सुरेंद्र अग्रवाल व अन्य गणमान्य लोगों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि बाबा की लोक वाणियों से भक्तों को जोड़ने का संस्था का यह प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय है. संस्था के अध्यक्ष विजय दम्मानी ने कहा कि पूर्वाचल क्षेत्र में संस्था ने इस तरह का यह पहला प्रयास किया है. इस आयोजन के पीछे हमारा उद्देश्य यही है कि बाबा के भक्त उनके बारे में विस्तार से जानें. स्वागताध्यक्ष तिलोकचंद डागा ने कहा कि बाबा के चमत्कार सर्वविदित हैं.
बाबा सांप्रदायिक एकता के प्रतीक हैं. सचिव सुशील मूंधड़ा, संयोजक पन्नालाल कोचर व सुरेंद्र कुमार बांठिया ने बताया कि यह आयोजन 28 दिसंबर तक अपराह्न् 3 बजे से रात्रि 8 बजे तक चलेगा. ट्रस्ट बोर्ड के जुगलकिशोर मूंधड़ा, मगनलाल दम्मानी, दाऊलाल बागड़ी, राजेंद्र चांडक, विजय कुमार कंदोई ने अतिथियों का स्वागत किया. डॉ राजेंद्र कुमार लाखोटिया, राजेश चांडक, सुनील बागड़ी, संजीव मूंघड़ा, श्रीरतन पुगलिया, नीरज मूंधड़ा, विजय कुमार दुजारी, ऐश्वर्या झुनझुनवाला, रामदास तापड़िया, अश्विन चांडक, अशोक गांधी, नवनीत बागड़ी, अनुराग भट्टर, विशाल केशान, धीरज मूंधड़ा व अन्य आयोजन की सफलता के लिए सक्रिय रहे.