कोलकाता. क्रिसमस के मद्देनजर महानगर में कोलकाता पुलिस ने कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की है. इस बीच, क्रिसमस की पूर्व संध्या पर भी पार्क स्ट्रीट व संलग्न इलाके सज-धज कर तैयार हो गये हैं. उत्सव में लोगों की भीड़ की इकट्ठा होने लगी है. कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर कोलकाता पुलिस ने पार्क स्ट्रीट के इलाके को पांच क्षेत्रों में विभाजित किया गया है. प्रत्येक क्षेत्र की निगरानी का दायित्व पुलिस उपायुक्त स्तर के अधिकारी को दिया गया है. सुरक्षा के लिए आरएफएस तथा एचआरएफएस की संख्या भी बढ़ायी गयी है. भीड़ व उत्सव मनाने वाले लोगों पर निगरानी के लिए वाच टावर भी बनाये गये हैं. पूरे इलाके में चार वाच टावर बनाये गये हैं. इसके अतिरिक्त पांच पुलिस सहायता बूथ भी बनाये गये हैं. कोई भी इन बूथों में मदद के लिए पुलिस से आवेदन कर सकता है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए इस इलाके में लगभग 10 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की जायेगी. कोलकाता पुलिस संयुक्त आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि पार्क स्ट्रीट संलग्न इलाके में सादे पोशाक में पुलिस के अधिकारी मौजूद रहेंगे. वह भीड़ व लोगों पर निगरानी रखेंगे. क्रिसमम के मद्देनजर रात को गुप्तचर विभाग के अधिकारियों की गश्त बढ़ायी गयी है. इसके साथ ही बाइक चलाने वालों पर पुलिस कड़ी नजर रखेगी. महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटना न हो, इसके मद्देनजर महिला पुलिस की तैनाती की जायेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
क्रिसमस पर कड़ी सुरक्षा, सज कर तैयार पार्क स्ट्रीट
कोलकाता. क्रिसमस के मद्देनजर महानगर में कोलकाता पुलिस ने कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की है. इस बीच, क्रिसमस की पूर्व संध्या पर भी पार्क स्ट्रीट व संलग्न इलाके सज-धज कर तैयार हो गये हैं. उत्सव में लोगों की भीड़ की इकट्ठा होने लगी है. कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) राजीव मिश्रा ने बताया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement