कोलकाता. महानगर एक घनी आबादीवाला शहर है. आबादी के अनुसार यहां शौचालय की भारी कमी है. इस कमी को दूर करने के लिए कोलकाता नगर निगम महानगर में विभिन्न जगहों पर पे एंड यूज टॉयलेट (शौचालय) का निर्माण कर रहा है. पर, जगह की कमी इसमें आड़े आ रही है. निगम के पास इस काम के लिए फंड तो है, लेकिन जगह की कमी के कारण यह योजना परवान नहीं चढ़ रही है. इस परियोजना के लिए केंद्र ने आर्थिक अनुदान दिया है. केंद्र की गाइड लाइन के अनुसार 7/4 मीटर जगह पर ही शौचालय का निर्माण किया जा सकता है, लेकिन इतनी जगह उपलब्ध नहीं हो पा रही है. कहीं जगह है, तो केंद्र द्वारा निर्धारित जगह से कम है. मलिक बजारा, मिंटू पार्क, बड़ाबाजार इत्यादि व्यस्त इलाकों में महिला शौचालय तैयार करने की मांग वर्षों से है, लेकिन जगह उपलब्ध नहीं होने के कारण निगम उन इलाकों में शौचालय तैयार नहीं कर पा रहा है. स्थिति को देखते हुए निगम केंद्र को पत्र लिख कर शौचालय का आकार कम करने का आवेदन कर रहा है. अगर केंद्र ने उसके आवेदन को स्वीकार किया, तभी निगम इस परियोजना पर आगे बढ़ेगा. महानगर में निगम की काफी जमीन है, लेकिन लोग उस पर कब्जा किये बैठे हैं, जिन्हें हटाना आसान नहीं है. मेयर परिषद सदस्य (बस्ती) सपन समद्दार ने बताया कि जगह की कमी हमारे लिए सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है. अब तक हम लोग केवल 59 शौचालय ही तैयार कर पाये हैं. 12 का काम बीच में ही रुका हुआ है. अगर केंद्र ने शौचालय का आकार कम करने का हमारा आवेदन स्वीकार कर लिया. तभी हम लोग शहर में और पे एंड यूज टाय्ॅालेट निर्मित कर पायेंगे.
Advertisement
शौचालय बनाने में निगम के समक्ष संकट
कोलकाता. महानगर एक घनी आबादीवाला शहर है. आबादी के अनुसार यहां शौचालय की भारी कमी है. इस कमी को दूर करने के लिए कोलकाता नगर निगम महानगर में विभिन्न जगहों पर पे एंड यूज टॉयलेट (शौचालय) का निर्माण कर रहा है. पर, जगह की कमी इसमें आड़े आ रही है. निगम के पास इस काम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement