19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेके मेंे पीडीपी सबसे बड़ी पार्टी, झारखंड में भाजपा आगे

श्रीनगर/रांची. जम्मू-कश्मीर विधानसभा की त्रिशंकु तसवीर सामने आयी है, हालांकि पीडीपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है और उसके पास भाजपा या कांग्रेस किसी से हाथ मिलाने का विकल्प है. दूसरी ओर झारखंड में भाजपा अपनी सहयोगी के साथ सरकार बनाने की स्थिति की ओर बढ़ रही है.जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के […]

श्रीनगर/रांची. जम्मू-कश्मीर विधानसभा की त्रिशंकु तसवीर सामने आयी है, हालांकि पीडीपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है और उसके पास भाजपा या कांग्रेस किसी से हाथ मिलाने का विकल्प है. दूसरी ओर झारखंड में भाजपा अपनी सहयोगी के साथ सरकार बनाने की स्थिति की ओर बढ़ रही है.जम्मू-कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जोरदार चुनावी प्रचार करने के बावजूद भाजपा घाटी में बड़ी सफलता हासिल करने में नाकाम रही है, लेकिन जम्मू क्षेत्र में उसने अपना वर्चस्व स्थापित किया है. वह जम्मू की 37 सीटों में से तीन पर जीत चुकी है और 22 पर आगे चल रही है. राज्य की 87 सदस्यीय विधानसभा में पीडीपी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. वह 33 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है.पीडीपी के संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद सरकार बनाने के लिए कांग्रेस या फिर भाजपा का साथ ले सकते हैं. कांग्रेस 11 सीटों पर आगे है और एक सीट जीत चुकी है. साल 2002 में कांग्रेस और पीडीपी ने मिलकर सरकार बनायी थी.जम्मू-कश्मीर में सत्तारुढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस 11 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. साल 2008 के चुनाव में उसे 28 सीटें मिली थीं. मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला सोनवार सीट पर चुनाव हार गये हैं और बीरवाह में पीछे चल रहे हैं. पीडीपी के वरिष्ठ नेता मुजफ्फर बेग ने मिलाजुला संकेत दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा की तुलना में कांग्रेस के साथ जाना उनकी पार्टी के लिए आसान रहेगा, लेकिन वह महसूस करते हैं कि भाजपा को ‘अछूत’ नहीं माना जा सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें