कोलकाता: मैट्रिक्स फर्टिलाइजर ने बर्दवान जिले के पानागढ़ में अपने दूसरे चरण का उर्वरक प्लांट लगाने का फैसला किया है. इस प्लांट के निर्माण पर करीब 5000 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. इस संबंध में कंपनी ने राज्य के औद्योगिक विकास निगम के समक्ष प्रस्ताव पेश किया है.
मैट्रिक्स फर्टिलाइजर ने यहां पहले चरण का कार्य पूरा कर लिया है और यहां पर 6000 करोड़ रुपये का निवेश किया है, जिससे यहां प्रत्येक वर्ष 1.3 मिलियन टन उर्वरक का उत्पादन होगा. इस संबंध में कंपनी के प्रबंध निदेशक पीआर धारीवाल ने बताया कि कंपनी ने यहां दूसरे चरण के प्लांट निर्माण के लिए पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड के पास आवेदन कर दिया है.
दूसरे चरण में भी 1.3 मिलियन टन उर्वरक का उत्पादन किया जायेगा और इसके लिए कंपनी 5000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. उर्वरक प्लांट के साथ ही कंपनी यहां पावर प्लांट की भी स्थापना करेगी और यहां करीब 54 मेगावाट बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है, इस पावर प्लांट के लिए भी करीब 350 करोड़ रुपये का निवेश किया जायेगा.