19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर ही शव फेंक कर भाग गये दोस्त

कोलकाता: सड़क दुर्घटना के बाद अपने दोस्त को जख्मी हालत में सड़क पर छोड़ कर उसके दोस्त फरार हो गये. घटना चारु मार्केट इलाके के लेक गार्डेन फ्लाइ ओवर ब्रिज के पास सोमवार सुबह घटी. मृतक युवक की शिनाख्त सचिन हेला (19) के रूप में हुई है. वह गरियाहाट इलाके के गोरचा रोड प्रथम लेन […]

कोलकाता: सड़क दुर्घटना के बाद अपने दोस्त को जख्मी हालत में सड़क पर छोड़ कर उसके दोस्त फरार हो गये. घटना चारु मार्केट इलाके के लेक गार्डेन फ्लाइ ओवर ब्रिज के पास सोमवार सुबह घटी. मृतक युवक की शिनाख्त सचिन हेला (19) के रूप में हुई है. वह गरियाहाट इलाके के गोरचा रोड प्रथम लेन का रहने वाला है.

ओपेन युनिवर्सिटी से दसवीं कक्षा की पढ़ाई कर रहा था. इधर काफी देर बाद लेक थाने के पुलिस अधिकारी वहां से गुजरे तो शव को पड़ा देखा. इसकी सूचना चारु मार्केट थाने को दी गयी. पुलिस ने वहां से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल से एक हेलमेट व मोबाइल फोन पुलिस को मिला है. मोबाइल से नंबर लेकर फोन करने पर शव की शिनाख्त सचिन हेला के रूप में की गयी. जांच में पुलिस को हैरानी करनेवाले तथ्य मिले है.

चारु मार्केट थाने के अधिकारी बताते है कि सड़क दुर्घटना के बाद शव को सड़क पर ही छोड़ कर उसके साथी भाग निकले. देर रात दो बाइक में अपने दोस्तों के साथ सचिन पार्टी के लिए घर से निकला था. एक बाइक में सचिन हेला, सत्पर्णा व सरणजीत सिंह सवार थे. दूसरी बाइक में राहुल सिंह व अश्विन मिश्र बैठे थे. शराब के नशे में होने के कारण अचानक फ्लाइओवर ब्रिज के पास सरणजीत में पीछे बैठे होने के कारण सचिन नीचे गिर गया. जिसके बाद कानूनी पेंच में फंसे होने के कारण अन्य दो बाइक सवार वहां से भाग निकले.

इस घटना में सत्पर्ना को भी चोट आयी है. इधर पीछे से दूसरे बाइक में आ रहे राहुल व अश्विन ने बाइक रोक कर सचिन को अस्पताल पहुंचाना चाहा, लेकिन मृत होने के कारण वे भी वहां से भाग निकले. जिसके बाद पुलिस को सुबह इसकी जानकारी मिली और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. घटना के बाद दोनों बाइक में सवार युवकों को थाने लाकर पूछताछ की गयी, लेकिन चोटिल होने के कारण सत्पर्ना से पुलिस की बात नहीं हो सकी. इधर घटना की जानकारी पाकर थाने में पहुंचे सचिन के परिवार ने इसे हत्या करार दिया. सचिन के भाई विकास हेला ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की शिकायत वे थाने में दर्ज करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें