कोलकाता: अदरख और लहसुन की कीमत में इजाफा के बाद अब आलू की कीमत भी बढ़ायी जा सकती है. फिलहाल बाजार में ज्योति आलू 10 रुपये से 11 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से बिक रहा है. साग-सब्जी की कीमत पर निगरानी के लिए गठित टास्क फोर्स का गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में राइटर्स बिल्डिंग में बैठक हुई.
इसके बाद टास्क फोर्स के साथ रवींद्रनाथ कोले ने बताया कि कोल्ड स्टोर के मालिक आलू के भंडारण शुल्क में कई माह से वृद्धि की मांग कर रहे थे. उन लोगों का कहना था कि यदि शुल्क में वृद्धि नहीं की गयी, तो यह व्यवसाय करना मुश्किल होगा. उन लोगों ने प्रति किलोग्राम 25 पैसे की दर से वृद्धि की मांग की थी, लेकिन गुरुवार को मुख्यमंत्री ने 19 पैसे प्रति किलोग्राम शुल्क वृद्धि की अनुमति दे दी.
इससे पहले कोल्डस्टोर में आलू रखने के लिए 1.01 रुपये प्रति किलोग्राम शुल्क लिया जाता था. अब यह बढ़ कर 1.20 रुपये हो जायेगा. उन्होंने कहा कि आलू व्यवसायियों ने आश्वासन दिया है कि इससे आलू की कीमत नहीं बढ़ेगी.