बालुरघाट : प्रशिक्षण विहीन शिक्षक–शिक्षिकाओं को ओडीएल के जरिए बीएड में भरती का बंदोबस्त करने, शिक्षक–शिक्षिकाओं का इंक्रीमेंट बंद न करने समेत सात सूत्री मांगों के समर्थन में अखिल बंगाल शिक्षक व शिक्षाकर्मी समिति की ओर से आज जिला विद्यालय परिदर्शक (माध्यमिक) को ज्ञापन सौंपा गया.
संगठन के जिला सचिव मानस तोकदार ने बताया कि शिक्षक व पारा शिक्षकों की विभिन्न मांगों को लेकर यह ज्ञापन सौंपा गया है.