नयी दिल्ली. सामाजिक कार्यकर्ता और वर्ल्ड काउंसिल ऑफ आर्य समाज इन इंडिया के पूर्व अध्यक्ष स्वामी अग्निवेश ने पिछले दिनों पेशावर के एक सैनिक स्कूल पर तालिबान के हमले की निंदा करते हुए रविवार को कहा कि धर्म के नाम पर हिंसा के खिलाफ सभी लोगों के एकजुट होने का समय आ गया है.अग्निवेश ने कहा, ‘धर्म के नाम पर किया जाने वाला कोई भी अपराध जघन्य है. वह भी स्कूल पर निर्दोष बच्चों को निशाना बनाकर हमला किया जाये तो यह और भी निंदनीय है. पेशावर की घटना बहुत गंभीर है और ऐसे आतंकी तत्वों के खिलाफ सभी लोगों को एकजुट हो जाने की जरूरत है.’ ‘किंग अब्दुल्ला बिन अब्दुल अजीज इंटरनेशनल सेंटर फॉर इंटर रिलिजियस एंड इंटरकल्चरल डायलॉग’ (केएआइसीआइआइडी) के सदस्य अग्निवेश ने कहा, ‘अब वक्त आ गया है कि सभी धर्मों’ के लोग एकजुटकर होकर धर्म के नाम की जाने वाली हिंसा के खिलाफ खड़े हों. शांति और एक दूसरे की सम्मान की बात सभी धर्मों में निहित है.’ उन्होंने कहा कि समाज के हर तबके को इस तरह की हिंसा को गंभीरता से लेना होगा. तालिबान के हमले में 148 लोग मारे गये थे जिनमें अधिकांश बच्चे थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
धर्म के नाम हिंसा के खिलाफ सभी लोगों को एकजुट होने की जरूरत: अग्निवेश
नयी दिल्ली. सामाजिक कार्यकर्ता और वर्ल्ड काउंसिल ऑफ आर्य समाज इन इंडिया के पूर्व अध्यक्ष स्वामी अग्निवेश ने पिछले दिनों पेशावर के एक सैनिक स्कूल पर तालिबान के हमले की निंदा करते हुए रविवार को कहा कि धर्म के नाम पर हिंसा के खिलाफ सभी लोगों के एकजुट होने का समय आ गया है.अग्निवेश ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement