दार्जिलिंग : नेपाली साहित्य सम्मेलन की ओर से विगत सालों की तरह इस बार भी 13 जुलाई को नेपाली व गोरखा राष्ट्रीय कवि भानुभक्त आचार्य की 199वीं जयंती समरोह को आयोजन किया जायेगा. सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर कार्यक्रम शुरू होगा. भानु जयंती समारोह में स्थानीय फोसेफ संस्था के संस्थापक भरत प्रकाश राई मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे.
कार्यक्रम का शुभारंभ कवि भानुभक्त की मूर्ति पर खादा अर्पित कर व रामायण पाठ से शुरू किया जायेगा. इसके बाद कविता आदि पाठ किया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान मदन ओझा, धनवीर पूरी, तिलक शर्मा, बलभद्र शर्मा को सम्मानित किया जायेगा. इसबार भानू जयंती समारोह जिला सूचना व सांस्कृतिक अधिकारी दार्जिलिंग की ओर से स्थानीय नृपेंद्र नारायण बंगाली हिंदू हाल में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है.