कोलकाता: फर्जी दलील बना कर जमीन हड़पने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम जयंत प्रसाद चौधरी, शंकर चंद्र हल्दर व बादल सरकार बताये गये हैं.
घटना का खुलासा होने के बाद जमीन के असली मालिक राणा दे ने हेयर स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज करायी थी, जिसके बाद जांच के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार तीनों आरोपियों ने पूछताछ में गुनाह कबूल भी कर लिया है.
शुक्रवार को अदालत में पेश करने पर आरोपियों को 30 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस को शिकायत में राणा दे ने बताया कि डायमंड हार्बर रोड में उनकी एक जमीन है. उस जमीन पर एक आइसक्रीम के व्यापारी जयंत प्रसाद चौधरी को उन्होंने कारखाना किराये पर दिया.
हाल ही में जयंत ने शंकर चंद्र नामक एक अन्य व्यक्ति को राणा दे बता कर हेयर स्ट्रीट स्थित रजिस्ट्री दफ्तर में नकली कागजात बना कर खुद के नाम पर जमीन लिखवा ली और मालिक बन बैठा. बाद में इसकी जानकारी असली राणा दे को मिलने पर उसने हेयर स्ट्रीट थाने असली कागजात लेकर पहुंचा. कागजात की जांच होने के बाद जयंत के साथ इस मामले में शामिल उसके अन्य तीन साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया.