कोलकाता: राज्य चुनाव आयोग एवं चुनाव आयुक्त मीरा पांडे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व उनके दल के दूसरे नेताओं द्वारा किये जा रहे जुबानी हमलों का कांग्रेस ने जोरदार विरोध किया है. पश्चिम बंगाल कांग्रेस के नये प्रभारी व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी जोशी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और किसी भी राजनीतिक दल को यह शोभा नहीं देता है कि वह एक संवैधानिक संस्था पर हमला करे. इससे लोकतांत्रिक प्रक्रिया कमजोर होगी. डॉ. जोशी ने कहा कि इस मामले में राजनीतिक दलों को संयम रखने की जरूरत है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चाहिए कि वह अपने लिए कोई आइडल तय कर लें, इससे उन्हें किसी भी विषय पर बयान देने में आसानी होगी. केंद्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री दीपा दासमुंशी ने डॉ. सीपी जोशी के मुकाबले कड़े तेवर दिखाते हुए कहा कि यह कोई नयी बात नहीं है. ममता बनर्जी व उनकी पार्टी का हर शख्स हमेशा संवैधानिक संस्थाओं पर हमले करते रहते हैं. ऐसा लगता है कि जैसे उन्हें लोकतंत्र पर भरोसा ही नहीं है. वह उत्तेजना व अशांति का वातावरण उत्पन्न कर मतदाताओं को वोट देने से दूर रखना चाहती हैं.
पार्टी की मजबूती प्राथमिकता
पश्चिम बंगाल कांग्रेस के नये प्रभारी डॉ. सीपी जोशी ने स्पष्ट किया कि उनकी पहली प्राथमिकता प्रदेश कांग्रेस को मजबूत बनाना है. प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति के साथ पहली बार बैठक करने के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ. जोशी ने कहा कि वह संगठन के व्यक्ति हैं और संगठन को मजबूत बनाना ही उनका काम है. उनकी कोशिश पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को फिर से अपने पैरों पर खड़ा करना होगी. डॉ. जोशी ने अगले लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के साथ किसी प्रकार के गठबंधन के मुद्दे पर कुछ भी कहने से साफ इंकार कर दिया. उनका कहना था कि लोकसभा चुनाव व अन्य दलों से गंठबंधन उनकी तालिका में शामिल नहीं है. लोकसभा चुनाव का एलान होने के बाद ही इस दिशा में प्रयास होगा. पर, उन्हें यकीन है कि कांग्रेस अपने प्रदर्शन से चुनाव का परिणाम निर्धारित करेगी.
इससे पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि राज्य में आतंक की बारिश हो रही है. लोकतांत्रिक सिस्टम को नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है. तृणमूल राज में भी पुलिस प्रशासन को पार्टी के कामकाज के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. तृणमूल के हमले में कांग्रेस के 940 कर्मी नामांकन पत्र जमा करने के दौरान घायल हो गये.
काफी जगह कांग्रेस उम्मीदवार नहीं दे पायी. पर, इन सब चीजों के बावजूद राज्य में कांग्रेस की संभावना उज्जवल है. बंगाल कांग्रेस न केवल अपने पैर पर खड़ी होगी, बल्कि आतंक व कुशासन के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी. श्री भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार की हटधर्मी के कारण ही रमजान के महीने में पंचायत चुनाव हो रहा है. सरकार को पता था कि अगर ठीक-ठाक ढंग से चुनाव हुआ तो उनकी हार होगी. इसलिए ऐसी स्थिति उत्पन्न की गयी कि चुनाव रमजान में हो ताकि काफी लोग मतदान से दूर रहें.