कोलकाता: कलकत्ता ट्रामवेज कंपनी (सीटीसी) राजरहाट व न्यूटाउन इलाके में ट्राम चलाने की योजना बना रही है. इस संबंध में एक सर्वेक्षण भी किया जा रहा है. बेलारूस गणराज्य के राजदूत विटाली प्रीमा व कोलकाता में बेलारूस के कंसुलेट जनरल सीताराम शर्मा ने कलकत्ता ट्रामवेज कंपनी के चेयरमैन शांतिलाल जैन के साथ बैठक की. बैठक में बेलारूस सरकार ने कोलकाता में ट्रामों के आधुनिकीकरण में मदद देने का प्रस्ताव दिया है.
श्री प्रीमा ने कहा कि बेलारूस सरकार सीटीसी को आधुनिकतम ट्रामों की आपूर्ति के साथ-साथ शहर के नये इलाकों में ट्राम की व्यवस्था का अध्ययन का प्रस्ताव दिया है, जो कलकत्ता ट्रामवेज कंपनी के विचाराधीन है. श्री जैन ने कहा कि बेलारूस की ओर से ट्रामों के आधुनिकीकरण के लिए प्रस्ताव दिया गया है. इस संबंध में बेलारूस की ओर एक पत्र भी दिया गया है. शीघ्र ही बेलारूस के तकनीकी विशेषज्ञों की एक टीम कोलकाता का दौरा करेगी. इस दौरा में ट्रामों के आधुनिकीकरण व नये रूटों जैसे राजारहाट व न्यूटाउन आदि इलाकों में ट्राम चलाने की योजना पर भी चर्चा होगी.
बेलारूस जायेगा कोलकाता का प्रतिनिधिमंडल
बेलारूस चैंबर तथा कोलकाता स्थित भारत चैंबर ऑफ कामर्स द्वारा एक प्रपत्र तैयार किया गया है. इस अवसर पर श्री प्रीमा ने कोलकाता से एक व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल बेलारूस आने का आह्वान किया. शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल बेलारूस का दौरा करेगा.
श्री शर्मा ने बताया कि अक्तूबर माह में बेलारूस के फिल्मों का एक सात दिन व्यापी फिल्मोत्सव का भी आयोजन किया जायेगा. यह फिल्मोत्सव नंदन परिसर में आयोजित किये जाने की संभावना है. इसके साथ ही बेलारूस की फुटबॉल टीम को कोलकाता आमंत्रित किया जायेगा. यहां एक प्रदर्शनी फुटबॉल मैच का आयोजन होगा. इसके पूर्व श्री शर्मा की ओर से बेलारूस के राजदूत के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया गया था. इसमें पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद सौगत राय, विधायक व संसदीय सचिव डॉक्टर शशि पांजा, आरएसपी कलहोन, एडमिरल विमलेंदु गुहा, मेजर जनरल अरुण राय, योजना आयोग के उपाध्यक्ष अभीरूप सरकार, प्रसाद बुधिया, अलका बांगुर व अन्य उपस्थित थे.