कोलकाता: लगातार आंदोलन के बावजूद मांगें नहीं मानी जाने से नाराज टैक्सी ऑपरेटर शुक्रवार को हड़ताल पर रहेंगे. कथित पुलिस ज्यादती के खिलाफ एटक व सीटू समर्थित टैक्सी संगठनों ने शुक्रवार को एकदिवसीय हड़ताल का एलान किया है. परिवहन संगठनों के नेताओं ने तमाम टैक्सी चालकों से हड़ताल को सफल बनाने का आग्रह किया है.
राज्य सरकार को चेतावनी दी गयी है कि यदि टैक्सी चालकों के हित की बात नहीं सोची गयी तो आंदोलन और तेज होगा. उधर, टैक्सी हड़ताल को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है.
एटक समर्थित कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरटेर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने कहा कि शुक्रवार को टैक्सी हड़ताल होगी. अपराह्न दो बजे प्रदेश एटक कार्यालय से टैक्सी चालकों की 11 सूत्री मांगों को लेकर रैली निकाली जायेगी जो धर्मतल्ला में वाइ चैनल के नजदीक समाप्त होगी. यहीं सभा की जायेगी.
साथ ही टैक्सी चालकों की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ज्ञापन भी सौंपे जाने की बात है. सीटू समर्थित वेस्ट बंगाल टैक्सी वर्कर्स यूनियन के नेता अनादि साहू ने कहा कि राज्य सरकार टैक्सी चालकों की समस्याओं को सुलझाना ही नहीं चाहती है. एक दिवसीय हड़ताल के साथ टैक्सी चालक नवान्न अभियान भी चलायेंगे ताकि राज्य सरकार को चालकों की ताकत का अंदाजा लग सके. वेस्ट बंगाल रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के महासचिव सुभाष मुखर्जी ने कहा कि सरकार के रवैये के कारण टैक्सी चालक आंदोलन को मजबूर हैं. समस्याओं को सुलझाने के लिए एटक व सीटू समर्थित परिवहन संगठनों की ओर से कई दफा राज्य सरकार से बातचीत की पेशकश की गयी लेकिन प्रशासनिक स्तर पर कोई पहल नहीं की गयी.