17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएमई उद्योग की आइटी समस्याओं का होगा समाधान

कोलकाता. पूर्वी भारत में लघु व मध्यम उद्योगों की संख्या काफी अधिक है, लेकिन अभी भी यहां के एसएमइ सेक्टर आइटी सुविधाओं से वंचित रहने के कारण अपना समुचित विकास नहीं कर पा रहे हैं. बंगाल के एसएमइ सेक्टर में बेहतर आइटी सेवा प्रदान करने के लिए स्नाइडर इलेक्ट्रिक आइटी बिजनेस ने नयी पहल शुरू […]

कोलकाता. पूर्वी भारत में लघु व मध्यम उद्योगों की संख्या काफी अधिक है, लेकिन अभी भी यहां के एसएमइ सेक्टर आइटी सुविधाओं से वंचित रहने के कारण अपना समुचित विकास नहीं कर पा रहे हैं. बंगाल के एसएमइ सेक्टर में बेहतर आइटी सेवा प्रदान करने के लिए स्नाइडर इलेक्ट्रिक आइटी बिजनेस ने नयी पहल शुरू करने का फैसला किया है. कंपनी ने यहां के छोटे और मझोले कारोबारों (एसएमबी) के लिए ‘ इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर एसएमबी आइटी ‘ सेवा शुरू करने की घोषणा की है. आइएसएक्स फॉर इंडिया सॉल्यूशन एक ऐसी पेशकश है, जिसके जरिये छोटे व मझोले व्यवसाय समायोज्य, अफोर्डेबल एवं सरल फैशन में अपने आइटी समाधानों का प्रभावी उपयोग कर सकते हैं. यह एक भारतीय समाधान है, जो स्थानीय कृत मिश्रित उत्पाद उपलब्ध कराता है और छोटे व मझोले व्यवसायों की आवश्यकतायें पूरी करने के लिए इसे प्री-कांफिगर किया गया है. आइएसएक्स के बारे में प्रतिक्रिया जताते हुए कंपनी के उपाध्यक्ष व कंट्री महाप्रबंधक निखिल पाठक ने कहा कि स्नाइडर इलेक्ट्रिक में व्यापक शोध एवं विकास के जरिये उद्योग जगत में अग्रणी समाधान उपलब्ध कराने की कोशिश की गयी है. यह एक ऐसा समाधान है, जिसे भारतीय बाजार को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें