22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव में चुनौती खड़ी कर सकते हैं मुंगेरी असलहे

कोलकाता : बिहार के मुंगेर से आ रहे अवैध हथियार पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान समस्या पैदा कर सकते हैं. शनिवार को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने डाउन जमालपुर एक्सप्रेस से पवन कुमार सिंह (23) नाम के शख्स को गिरफ्तार कर बड़ी संख्या में असलहे जब्त किये. वह मुंगेर से अवैध हथियार हावड़ा […]

कोलकाता : बिहार के मुंगेर से आ रहे अवैध हथियार पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान समस्या पैदा कर सकते हैं. शनिवार को राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने डाउन जमालपुर एक्सप्रेस से पवन कुमार सिंह (23) नाम के शख्स को गिरफ्तार कर बड़ी संख्या में असलहे जब्त किये.

वह मुंगेर से अवैध हथियार हावड़ा में सप्लाई देने के लिए ला रहा था. हाल के वर्षो में हथियारों की बरामदगी पर गौर करें तो जमालपुर एक्सप्रेस एक तरह से तस्करी का जरिया बन गयी है. सितंबर 2011 से अब तक इस ट्रेन से 100 से ज्यादा पिस्तौल (इसमें वन शॉट पिस्तौल, नाइन एमएम और डबल शॉट बैरल गन शामिल हैं), एक हजार से ज्यादा गोलियां, 50 से ज्यादा नाइन एमएम मैगजीन, 15 किलो अमोनियम नाइट्रेट, 50 जिलेटिन (लैंड माइन बनाने में होता है इस्तेमाल), 10 डेटोनेटर स्टिक, एक टन से ज्यादा गांजा और करीब 25 लाख से ज्यादा नकली नोट बरामद किये जा चुके हैं.

इस दौरान रेलवे पुलिस ने 75 असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया. अधिकारी दबी जुबान से मानते हैं कि तस्करी कर लाये जाने वाले महज दस फीसदी हथियार ही पकड़े गये हैं. 90 फीसदी अवैध हथियार तस्कर संभवत: अपने ठिकानों पर पहुंचा दिये होंगे. सूत्रों का मानना है कि हाल के दिनों में अवैध हथियारों की खेप बढ़ी है. अवैध हथियारों के बल पर पंचायत चुनाव में अशांति पैदा करने की कोशिश हो सकती है.
– श्रीकांत शर्मा –

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें