कोलकाता : अस्पताल में फैले अव्यवस्था व बदहाली को लेकर शनिवार को सॉल्टलेक स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के जूनियर चिकित्सकों ने कॉलेज के डायरेक्टर एस के नंदा का घेराव किया.
जानकारी के अनुसार शनिवार को हेल्थ यूनिवर्सिटी में उक्त मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर व अमित बंद्योपाध्याय के बीच चल रहे बैठक के दौरान जूनियर चिकित्सक ने घेराव कर विरोध प्रदर्शन करते हुए अस्पताल परिसर से 144 धारा खत्म करने की मांग की. इस पर डायरेक्टर ने कहा कि यह मामला कोर्ट में चल रहा, जिसमें वह दखल ने दे सकते.
क्या है मामला
मालूम हो कि गत मई व जून महीने में उक्त कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था. आरोप के अनुसार अस्पताल में रक्त मापने वाले यंत्र, एक्स-रे मशीन व ऐसे कई चिकित्सकीय उपकरण न रखे जाने के आरोप लगाये थे. इसके तहत जूनियर डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन भी किया.
इसे देखते हुए प्रबंधन के पुलिस की मदद से अस्पताल परिसर में 144 धारा लागू कर दिया, जो अब तक लागू है. कॉलेज परिसर से 144 धारा को हटाये जाने की मांग पर आज चिकित्सकों ने घेराव किया, लेकिन डायरेक्टर ने उन्हें यह कह कर टाल दिया कि यह मामला कोर्ट के अधीन है. वह इस पर कुछ भी नहीं कर सकते है.