कोलकाता: राज्य के परिवहन विभाग की असमर्थता व टैक्सी चालकों पर पुलिस जुल्म के खिलाफ सीटू समर्थित टैक्सी संगठन व एटक समर्थित टैक्सी संगठन में फिर से दरार पड़ती दिख रही है. दोनों संगठनों ने संयुक्त रूप से 19 दिसंबर को 24 घंटे का एक दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया था.
इसके साथ ही दोनों संगठनों ने नवान्न अभियान का भी आह्वान किया है, लेकिन एटक समर्थित टैक्सी संगठन कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी नवान्न अभियान से अलग हो सकता है. उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी सीटू समर्थित टैक्सी संगठन तथा एटक समर्थित टैक्सी संगठनों ने अलग-अलग आंदोलन की घोषणा की थी. इनमें दोनों संगठनों की ओर से अलग-अलग नवान्न अभियान की बात कही गयी थी, लेकिन वरिष्ठ नेताओं के हस्तक्षेप के बाद दोनों संगठनों ने संयुक्त रूप से 19 दिसंबर को एक दिवसीय टैक्सी हड़ताल व नवान्न अभियान की घोषणा की थी, लेकिन अब इसमें फिर से दरार पड़ते दिखायी दे रही है.
टैक्सी संगठन कोलकाता टैक्सी ऑपरेटर्स यूनियन के महासचिव व वेस्ट बंगाल टैक्सी ऑपरेटर्स को-आर्डिनेशन कमेटी के संयोजक नवल किशोर श्रीवास्तव ने बताया कि एटक समर्थित टैक्सी संगठन 19 दिसंबर को नवान्न अभियान में भाग लेंगे या नहीं.
इसका निर्णय बुधवार को एटक समर्थित टैक्सी यूनियन की बैठक में लिया जायेगा, हालांकि वे लोग एक दिवसीय हड़ताल में शामिल होंगे, क्योंकि टैक्सी ड्राइवरों व श्रमिकों के हितों की रक्षा के लिए वे लोग प्रतिबद्ध हैं तथा मुद्दा भी लगभग समान ही है. प्रदेश एटक के सचिव श्री श्रीवास्तव ने आरोप लगाया कि इसका अंतिम निर्णय बुधवार को लिया जायेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि 19 दिसंबर को संयुक्त रूप से नवान्न अभियान व एक दिवसीय हड़ताल का निर्णय किया गया था, लेकिन सीटू के एक वर्ग के नेताओं की ओर से इसे केवल सीटू का अभियान कहा जा रहा है, जो पूरी तरह से गलत है. वे लोग संयुक्त आंदोलन के पक्षधर हैं और संयुक्त आंदोलन को लेकर ही एक साथ घोषणाएं की थी,लेकिन अब सीटू की ओर से एकतरफा और मनमाने ढंग से निर्णय लिये जा रहे हैं, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.