12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडिकल बैंक के रक्तदान आंदोलन के 34 वर्ष पूरे

कोलकाता. स्वयंसेवी संस्था मेडिकल बैंक के रक्तदान आंदोलन को 34 वर्ष पूरे हो गये हैं. इस अवसर पर संस्था परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 201 लोगों ने रक्तदान किया. इनमें 57 महिलाएं थीं. रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए कार्यक्रम में महिला व शिशु कल्याण राज्य मंत्री डॉ शशि पांजा, […]

कोलकाता. स्वयंसेवी संस्था मेडिकल बैंक के रक्तदान आंदोलन को 34 वर्ष पूरे हो गये हैं. इस अवसर पर संस्था परिसर में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 201 लोगों ने रक्तदान किया. इनमें 57 महिलाएं थीं. रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए कार्यक्रम में महिला व शिशु कल्याण राज्य मंत्री डॉ शशि पांजा, उपभोक्ता मामलों के मंत्री साधन पांडेय, कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य डॉ पार्थ प्रतीम हजारी,, पूर्व फुटबालर मृदुल बनर्जी इत्यादि उपस्थित हुए थे. रक्तदाताओं व अतिथियों को संस्था की ओर से एक-एक पौधा उपहार स्वरूप में दिया गया. इसके साथ ही 100 छात्रों की थैलेसिमिया की जांच की गयी. मेडिकल बैंक के सचिव डी आशिष ने बताया कि नवंबर के पहले सप्ताह से 14 दिसंबर तक हम लोगों ने उत्तर कोलकाता के दस कॉलेजों में अभियान चला कर 2000 छात्रों का ब्लड ग्रुप निर्धारित किया. श्री आशिष ने बताया कि शोध में यह बात सामने आयी है कि हमारे देश के 100 में से 60 छात्रों को अपने ब्लड ग्रुप की जानकारी नहीं होती है. इसकी वजह से वह चाह कर भी कई मौकों पर मदद नहीं कर पाते हैं. ब्लड ग्रुप पता रहने पर किसी को रक्त देने में भी सुविधा होती है एवं बीमार पड़ने की स्थिति में इलाज में भी आसानी होती है. श्री आशिष ने बताया कि अन्य कॉलेजों में भी हम लोग यह काम करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें