कोलकाता: महानगर के पोर्ट इलाके में तेज रफ्तार वाहनों की चपेट में आने से दो अलग-अलग जगहों में सड़क दुर्घटना में दो लोग जख्मी हो गये. दोनों मामलों में एक वाहन को जब्त कर लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक पहली घटना नॉर्थ पोर्ट पोर्ट इलाके में शनिवार देर रात को घटी. यहां तेज रफ्तार से एक वाहन के धक्के से एक मोटरसाइकल सवार बुरी तरह घायल हो गया. घायल युवक का नाम मोहम्मद नसीरुद्दीन है. वह गार्डेनरीच इलाके का रहने वाला है. घटना के बाद उसे स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक बतायी है.
दूसरी घटना साउथ पोर्ट इलाके में शनिवार रात को घटी. यहां स्टैंड रोड इलाके के ग्वालियर घाट के पास एक कार के धक्के से एक स्कूटी सवार घायल हो गया. तत्काल उसे एसएसकेएम अस्पताल में ले जाया गया. वहां से उसे एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. व्यक्ति की पहचान प्रदीप सिंघल (46) के रूप में हुई. इस घटना में स्कूटी को काफी क्षति पहुंची है. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है.