19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियंत्रण खोकर चाय की दुकान में घुसा ईंट लदा ट्रक, दो की मौत, 12 घायल

कोलकाता: ईंट लदा एक ट्रक बुधवार सुबह नियंत्रण खोकर एक चाय की दुकान में घुस गया. इस घटना में दो की मौत हो गयी, जबकि 12 घायल हो गये. घायलों को बारासात अस्पताल में भरती किया गया है. स्थिति गंभीर होने की वजह से सात को आरजी कर अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है. यह […]

कोलकाता: ईंट लदा एक ट्रक बुधवार सुबह नियंत्रण खोकर एक चाय की दुकान में घुस गया. इस घटना में दो की मौत हो गयी, जबकि 12 घायल हो गये. घायलों को बारासात अस्पताल में भरती किया गया है. स्थिति गंभीर होने की वजह से सात को आरजी कर अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है.

यह घटना बुधवार सुबह 6 बजे बादुड़िया थाना अंतर्गत यदुरहाटी अंचल के आगापुर मोड़ के नजदीक घटी. मृतकों के नाम लाल मित्र मंडल (44) और इस्राइल मंडल (52) बताये गये हैं. वह उत्तर आगापुर गांव का रहनेवाला था. बताया जाता है कि बुधवार सुबह बादुड़िया-बेड़ाचापा रोड के किनारे यदुरहाटी आगापुर मोड़ पर एक चाय दुकान में चाय पीने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ थी.

दुकान के अंदर घुस कर कुछ लोग चाय पी रहे थे. इस दौरान ईंट लदा एक ट्रक बादुड़िया से बेड़ाचापा होकर कोलकाता की ओर आ रहा था. विपरीत दिशा से आ रही एक मोटरसाइकिल को पास देने के क्रम में ट्रक चालक नियंत्रण खो बैठा. ट्रक सीधा चाय की दुकान में घुस गया. इससे कुछ लोग ट्रक के चक्के के नीचे कई दब गये. ट्रक पर में लदी ईंट के दुकान में मौजूद लोगों पर गिरने से कई घायल हो गये. इससे मौके पर ही लाल मित्र मंडल की मौत हो गयी. अस्पताल ले जाने के दौरान इस्राइल की मौत हो गयी. दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें