कोलकाता. दिसंबर की यह महीना पर्वतीय राज्य सिक्किम के पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होनेवाला है क्योंकि इस सप्ताह यहांं शीत महोत्सव और फिल्मोत्सव का आयोजन होने वाला है. राज्य पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित छह दिवसीय शीत महोत्सव 14 दिसंबर से शुरू होगा. इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक समारोह, संगीत कार्यक्रम, कला और हस्तकला प्रदर्शनी के साथ साथ पैरा-ग्लाइडिंग, माउंटेन बाइकिंग (पहाड़ पर बाइक चलाना ) और पर्वतारोहण के आयोजन से पर्यटकों को आकर्षित किया जायेगा. साथ ही चार दिन तक चलने वाले स्माल टाउन फिल्म फेस्ट मंे दुनिया भर के स्वतंत्र फिल्मकारों की 26 फिल्मों को भी प्रदर्शित किया जायेगा. कैफे फिक्शन द्वारा आयोजित इस महोत्सव में सिक्किम के तीन निर्देशकों की फिल्मों को भी दिखाया जायेगा. समारोह के दौरान हिमालय की श्रृंखलाओं में उड़ते हेलीकॉप्टर से फूलों की वर्षा भी पर्यटकों के लिए एक अन्य अविस्मरणीय पल होगा. पर्यटन एवं नागर विमानन विभाग के पेमा एल शांगदेरपा ने बताया कि दिसंबर का महीना ही केवल हमारे लिए पर्यटन के दृष्टिकोण से प्रमुख महीना नहीं है, बल्कि हम सिक्किम को वर्ष भर पर्यटन की दृष्टि से आकर्षण का केंद्र बनाना चाहते हैं. सर्दी के दौरान हिमालय पर्वत का अद्भुत आकर्षण होता है और हम तो हिमालय पर्वत की श्रृंखला में ही बसे हैं, जहां पर्यटकों के लिए कई सारी योजना तैयार की जा सकती है. हमारा अनुमान है कि इससे दिसंबर में पर्यटकों की संख्या में 30-40 प्रतिशत की वृद्धि होगी. उन्होंने बताया कि दिसंबर 2013 में 56000 घरेलू और 1300 विदेशी पर्यटकों ने सिक्किम की सैर की थी.
Advertisement
पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार सिक्किम
कोलकाता. दिसंबर की यह महीना पर्वतीय राज्य सिक्किम के पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होनेवाला है क्योंकि इस सप्ताह यहांं शीत महोत्सव और फिल्मोत्सव का आयोजन होने वाला है. राज्य पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित छह दिवसीय शीत महोत्सव 14 दिसंबर से शुरू होगा. इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक समारोह, संगीत कार्यक्रम, कला और हस्तकला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement