19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घायल शिक्षिका का ऑपरेशन, नाजुक

कोलकाता: बनगांव में गोली लगने से घायल शिक्षिका अदिति अधिकारी (31) का सोमवार रात एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन हुआ, फिर भी उनकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस ने इस मामले में हत्या के एक आरोपी आजम शेख को बनगांव पेट्रापोल से गिरफ्तार किया है. वह तृणमूल कार्यकर्ता बताया जाता है. गौरतलब है […]

कोलकाता: बनगांव में गोली लगने से घायल शिक्षिका अदिति अधिकारी (31) का सोमवार रात एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन हुआ, फिर भी उनकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. पुलिस ने इस मामले में हत्या के एक आरोपी आजम शेख को बनगांव पेट्रापोल से गिरफ्तार किया है. वह तृणमूल कार्यकर्ता बताया जाता है.

गौरतलब है कि सोमवार सुबह स्कूल जाने के दौरान अपराधियों ने बनगांव के उत्तर छयघरिया इलाके के तणमूल के पूर्व पंचायत सदस्य हुजूर अली शेख को लक्ष्य कर गोली चलायी. निशाना चूकने की वजह से रास्ते से उस दौरान गुजर रही स्कूल शिक्षिका के सीने में गोली लग गयी थी.

इस घटना को लेकर मंगलवार को बनगांव के विभिन्न स्थानों पर पथावरोध किया गया व मोमबत्ती रैली निकाली गयी. बनगांव के वकीलों ने घायल शिक्षिका को हर प्रकार से सहयोग करने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि आरोपी की ओर से कोई वकील मामला नहीं लड़ेगा. दूसरी ओर, पुलिस से मारपीट करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. घायल स्कूल शिक्षिका बनगांव के हरिदासपुर के आनंदमार्ग स्कूल में पढ़ाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें