Advertisement
पिटाई मामला : तृणमूल के और सात सदस्य गिरफ्तार
मालदा : बिजली कार्यालय के इंजीनियर को शारीरिक रूप से प्रताड़ित किये जाने के मामले में पुलिस ने और सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित उपाध्यक्ष विश्वजीत राय उर्फ बुलेट अब भी फरार है. शनिवार […]
मालदा : बिजली कार्यालय के इंजीनियर को शारीरिक रूप से प्रताड़ित किये जाने के मामले में पुलिस ने और सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित उपाध्यक्ष विश्वजीत राय उर्फ बुलेट अब भी फरार है.
शनिवार रात को भी पुलिस ने उसके घर व होटल में छापेमारी की, लेकिन कहीं भी बुलेट नहीं मिला. रविवार को गिरफ्तार तृणमूल के सात कार्यकर्ताओं को सीजेएम अदालत में पेश किये जाने के बाद अदालत ने सातों की जमानत याचिका खारिज कर दी. सातों को पुलिस हिरासत में रखने का निर्देश दिया गया. सोमवार को सभी नौ आरोपियों को अदालत में पेश किया जायेगा.
इधर, घटना के बाद से इंग्लिशबाजार थाना क्षेत्र के नजरुल सरणी स्थित विश्वजीत के कार्यालय में ताला बंद है. उल्लेखनीय है कि यह कार्यालय इंग्लिशबाजार नगरपालिका की बिल्डिंग में है. कार्यालय किसके नाम पर है, समय पर उसका किराया दिया गया है या नहीं, टैक्स भरा गया है या नहीं, इसकी जांच इंग्लिशबाजार नगरपालिका कर रही है. इसी बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर विश्वजीत ने रेस्टोरेंट व होटल चालू किया था. अभी यह रेस्टोरेंट भी बंद है. पुलिस व नगरपालिका होटल के कागजात आदि की भी जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement