19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डाउन राजधानी एक्सप्रेस में यात्रियों का हंगामा

हावड़ा. नयी दिल्ली से हावड़ा आ रही डाउन राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों ने पानी व खाना नहीं दिये जाने को लेकर हंगामा किया. यात्रियों का आरोप है कि शनिवार दोपहर का खाना व पेयजल उन सबों को नहीं दिया गया. खाना मिलने के बाद यात्रियों का गुस्सा शांत हुआ. शनिवार शाम ट्रेन जब पटना स्टेशन […]

हावड़ा. नयी दिल्ली से हावड़ा आ रही डाउन राजधानी एक्सप्रेस के यात्रियों ने पानी व खाना नहीं दिये जाने को लेकर हंगामा किया. यात्रियों का आरोप है कि शनिवार दोपहर का खाना व पेयजल उन सबों को नहीं दिया गया. खाना मिलने के बाद यात्रियों का गुस्सा शांत हुआ. शनिवार शाम ट्रेन जब पटना स्टेशन पहुंची, तो यात्रियों को खाना व पानी दे दिया गया था. बी-3 कोच में सवार सुरेश गुप्ता ने बताया कि नयी दिल्ली से ही ट्रेन विलंब से रवाना हुई थी. रात को खाना दिया गया था. दूसरे दिन सुबह नाश्ता व पानी दिया गया, लेकिन दोपहर का खाना नहीं मिलने से यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी. ट्रेन अधीक्षक से कई बार शिकायत किये जाने पर भी कोई लाभ नहीं हुआ. विवश होकर यात्रियों को हंगामा करना पड़ा. ट्रेन जब पटना पहुंची, उसके बाद यात्रियों को खाना परोसा गया. ट्रेन 10 घंटे से भी अधिक विलंब से चलने की खबर है. शनिवार देर रात ट्रेन के हावड़ा स्टेशन पहुंचने की संभावना है. —-ट्रेन में पानी की कोई कमी नहीं है. यात्रियों ने खाना देने की मांग की थी. उन्हें खाना दिया भी गया है. चंूकि ट्रेन दिल्ली से विलंब रवाना हुई है और बीच रास्ते में भी ट्रेन और अधिक विलंब हुई है, इसलिए खाने की कमी होना स्वाभाविक है, बावजूद इसके पटना में यात्रियों की मांग पूरी कर दी गयी है. यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए रेलवे पूरी तरह तत्पर है. अरविंद कुमार रजक, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेलवे —- चंूकि फिलहाल ट्रेन पूर्व मध्य रेलवे के अधीन है, इसलिए मैंने इस घटना की जानकारी उसके संबंधित अधिकारी व आइआरसीटीसी के अधिकारी को दी है. यात्रियों की समस्या को सुलझा दिया गया है. रवि महापात्र, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व रेलवे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें