Advertisement
डायन बता कर महिला को जलाने की कोशिश
कोलकाता : प्रगति के इस दौर में भी लोग पुराने जमाने से चली आ रही कहानियों पर विश्वास करने में जरा-सा भी नहीं सोचते. इसी का एक उदाहरण गुरुवार को टॉलीगंज इलाके में देखा गया. यहां एक बीमारी से ग्रसित महिला को डायन बता कर इसके आसपास रहनेवाले लोग उसके साथ झमेला व मार-पीट कर […]
कोलकाता : प्रगति के इस दौर में भी लोग पुराने जमाने से चली आ रही कहानियों पर विश्वास करने में जरा-सा भी नहीं सोचते. इसी का एक उदाहरण गुरुवार को टॉलीगंज इलाके में देखा गया. यहां एक बीमारी से ग्रसित महिला को डायन बता कर इसके आसपास रहनेवाले लोग उसके साथ झमेला व मार-पीट कर उसे आग से जलाने की कोशिश करने लगे.
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस ने वहां पहुंच कर महिला के साथ इलाके के लोगों को समझा बुझा कर स्थिति को सामान्य किया. घटना टॉलीगंज इलाके के 94 नंबर बस्ती के पास गुरुवार की दोपहर को घटी.
क्या था मामला
पुलिस को लोगों ने बताया कि इस बस्ती में रहनेवाली एक 55 वर्षीय महिला को कुछ दिनों से अज्ञात बीमारी हो गयी थी. महिला ने बीमारी का इलाज सही से नहीं कराया था, जिसके कारण उसकी बीमारी ठीक नहीं हो रही थी. गत बुधवार को इसी तरह की बीमारी एक छह वर्षीय बच्ची को भी हो गयी. जिसके कारण उसके घरवाले गुस्से में आ गये और 55 वर्षीय उक्त महिला पर इस बीमारी को फैलाने का सारा दोष मढ़ कर उसके साथ मार-पीट शुरू कर दिये.
जानकारी मिलने पर बस्ती के लोगों ने जलाने की कोशिश की
टॉलीगंज थाने के अधिकारियों ने बताया कि इलाके के लोगों को इसकी जानकारी मिली तो वे सौ की संख्या में वहां पहुंच गये और महिला को डायन बता कर उसे घर से बाहर निकाल कर जला कर मारने की कोशिश करने लगे. घटना की जानकारी मिलने पर टॉलीगंज थाने की पुलिस भी वहां पहुंची और पीड़ित महिला के साथ बस्ती के लोगों को एक साथ बैठा कर लोगों को समझा-बुझा कर माहौल को शांत किया. लोगों के सोच को गलत बता कर पुलिस कर्मियों ने बीमारी से ग्रसित महिला की दर्द को बयां किया और उसका बेहतर इलाज के लिए आगे आने का आह्वान किया. जिसके बाद लोगों को अपनी गलती का अहसास हुआ और हालात सामान्य हुआ. इस घटना के कारण इलाके में काफी देर तक रोष व्याप्त रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement