33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारधा मामले में मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करे सीबीआइ : माकपा

विक्टोरिया हाउस से कॉलेज स्क्वायर तक निकाला जुलूसजुलूस में शामिल हुए बुद्धदेव , विमान, सूर्यकांत व अन्यकोलकाता. माकपा ने सारधा मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गिरफ्तार करने की मांग की. सारधा चिटफंड कांड के दोषियों को सजा देने व सटीक जांच करने की मांग पर माकपा ने मंगलवार की शाम को विक्टोरिया हाउस से […]

विक्टोरिया हाउस से कॉलेज स्क्वायर तक निकाला जुलूसजुलूस में शामिल हुए बुद्धदेव , विमान, सूर्यकांत व अन्यकोलकाता. माकपा ने सारधा मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गिरफ्तार करने की मांग की. सारधा चिटफंड कांड के दोषियों को सजा देने व सटीक जांच करने की मांग पर माकपा ने मंगलवार की शाम को विक्टोरिया हाउस से कॉलेज स्क्वायर तक जुलूस निकाला. इस जुलूस में पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, माकपा राज्य सचिव विमान बसु, विपक्ष के नेता डॉ. सूर्यकांत मिश्र के साथ बड़ी संख्या में वामपंथी समर्थक शामिल थे. विक्टोरिया हाउस से माकपा का जुलूस शुरू होने के पहले माकपा राज्य सचिव विमान बसु ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उत्तर बंगाल के कलिंगपोंग में सुदीप्त सेन के साथ बैठक की थी. सीबीआइ इस मामले पर उनसे क्यों पूछताछ नहीं कर रही है. मुख्यमंत्री ने कैसे कहा था कि सुदीप्त सेन फरार होने के बाद उत्तर दिशा में गये हैं. सीबीआइ को पूरे मामले की जांच करनी चाहिए. सारधा चिटफंड मामले में लाखों लोगों के पैसे लूटे गये हैं, वहीं कइयों ने आत्महत्या कर ली है. इस मामले के मुख्य आरोपी को सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सीबीआइ मुख्यमंत्री से पूछताछ करे और इस मामले का सत्य सामने लाये व दोषियों को लोगों को हिरासत में ले. माकपा का यह जुलूस राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि भाजपा ने सारधा चिटफंड मामले को लेकर अपने तेवर कड़े किये हैं. ऐसी स्थिति में माकपा का यह जुलूस शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें