कोलकाता : बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमायते उल का दावा करते हुए मानव बम से सियालदह स्टेशन को उड़ाने की धमकी भरा पोस्टर लगाने के आरोप में विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट ने एक छात्र को गिरफ्तार किया. उसका नाम अमियो सरकार बताया गया है. वह जयपुरिया कॉलेज के बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि फेसबुक पर हाल में उसकी एक महिला मित्र के साथ दोस्ती हुई थी. उसने उसके प्रेम का प्रस्ताव ठुकरा दिया. इससे परेशान होकर उसने इलाके में हलचल पैदा करने के लिए उक्त पोस्टर लगा दिया. पोस्टर में सियालदह स्टेशन को उड़ाने के काम में 18 से 19 साल के युवक व युवती को लगाने की बात कहीं गयी थी. यह पोस्टर कुछ दिन पहले राजारहाट के विष्णुपुर इलाके में सर रमेश इंस्टीट्यूट के नजदीक एक क्लब के दीवार पर पाया गया था. आरोपी राजारहाट के पथारघाटा इलाके का रहनेवाला है. पुलिस उससे इस संबंध में पूछताछ कर रही है. उसे मंगलवार को बारासात कोर्ट में पेश किया जायेगा.
Advertisement
मनाव बम से सियालदह स्टेशन उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
कोलकाता : बांग्लादेशी आतंकी संगठन जमायते उल का दावा करते हुए मानव बम से सियालदह स्टेशन को उड़ाने की धमकी भरा पोस्टर लगाने के आरोप में विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट ने एक छात्र को गिरफ्तार किया. उसका नाम अमियो सरकार बताया गया है. वह जयपुरिया कॉलेज के बीकॉम प्रथम वर्ष का छात्र है. पूछताछ के दौरान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement