19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमरहट्टी जूट मिल में उत्पादन बंद

प्रबंधन ने श्रमिक यूनियन पर भड़काने पर लगाया आरोपकोलकाता : श्रमिकों के विरोध प्रदर्शन के वजह से बेलघरिया के कमरहट्टी जूट मिल में सोमवार को उत्पादन बंद हो गया. श्रमिकों का कहना है कि प्रबंधन एक श्रमिक को छह लूम चलने के लिए बाध्य कर रहा है, लेकिन एक श्रमिक चार से ज्यादा लूम नहीं […]

प्रबंधन ने श्रमिक यूनियन पर भड़काने पर लगाया आरोपकोलकाता : श्रमिकों के विरोध प्रदर्शन के वजह से बेलघरिया के कमरहट्टी जूट मिल में सोमवार को उत्पादन बंद हो गया. श्रमिकों का कहना है कि प्रबंधन एक श्रमिक को छह लूम चलने के लिए बाध्य कर रहा है, लेकिन एक श्रमिक चार से ज्यादा लूम नहीं चला सकता. मिल के श्रमिकों ने सोमवार को मिल के सभी विभाग में काम बंद कर दिया. श्रमिकों ने कारखाने के गेट को बंद कर दिया. श्रमिक हड़ताल के वजह से किसी भी कर्मचारी को कारखाने के अंदर घुसने नहीं दिया गया. इससे कमरहट्टी जूट मिल परिसर में तनाव की स्थिति रहीं. मौके पर पुलिस पिकैट बैठाया गया है. इस संबंध में जूट मिल के प्रबंधक सुशांत अग्रवाल ने बताया कि गत डेढ़ साल से हर श्रमिक छह लूम चला रहे हैं, अभी अचानक श्रमिक यूनियन के एक गुट के भड़काने के वजह से इस प्रकार की स्थिति पैदा हुई है. उन्होंने कहा कि उनके दूसरे मिल केल्वीन जूट मिल में भी एक श्रमिक छह लूम चलता है. कोई समस्या नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ श्रमिक बगैर काम के पैसा लेना चाहते हैं, वो तो संभव नहीं है. काम करेंगे तभी तो किसी को वेतन दिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अगर श्रमिक मंगलवार से काम पर चले आते हैं, तो ठीक है. अन्यथा प्रबंधन दूसरे श्रमिकों को लगा कर काम लेगी. हंगामा करने की चेष्टा करने पर उन्होंने मिल को बंद करने की भी धमकी दी. श्रमिकों ने सोमवार सुबह से काम बंद कर दिया. मिल में उत्पादन बंद होने से उसमें काम करने वाले पांच हजार श्रमिकों का भविष्य अधर में पड़ गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें