कोलकाता. ट्रेनों, रेलवे स्टेशनों और रेलवे परिसर में साफ-सफाई अभियान को निर्बाध गती से चालू रखने के लिए पूर्व रेलवे मुख्यालय में शनिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. पूर्वी रेलवे में आयोजित बैठक में हावड़ा, सियालदह, मालदा और आसनसोल में जैव शौचालय करने पर भी चर्चा हुई. ट्रेनों में कीटनाशक व फ्रेशनर का छिड़काव को सुनिश्चित करने के साथ ट्र्रेनों के रास्ते में रेलगाडि़यों की सफाई की आकस्मिक जांच की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई. यह तय हुआ कि ट्रेन के मार्ग में रेल अधिकारियों और पर्यवेक्षक ट्रेनों का औचक निरीक्षण करें. जांच के दौरान अधिकारी सफाई ही नहीं बल्कि उच्च गुणवत्ता पूर्ण सफाई को सुनिश्चित करें. गौरतलब है कि रेलवे में जबसे विशेष सफाई जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है तबसे हर सप्ताह में महाप्रबंधक स्तर और मंडल स्तर पर चर्चा सत्र व बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. स्काउट्स एवं गाइड्स के अधिकारी व बच्चे जागरूकता अभियान में सहायता कर रहे हैं. स्टेशनों पर सफाई की निगरानी व लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए सीसीटीवी, पत्र वितरण, बैनर, पोस्टर और पब्लिक एड्रेस सिस्टम का भी उपयोग किया जा रहा है. रेलवे में यंत्रीकृत व कंप्यूटरीकृत सफाई अपनाये जाने के बाद स्टेशनों व ट्रेनों की सफाई में जहां तेजी ला दिया है. वहीं गुणवत्ता में भी बढ़ोतरी भी हुई है.
BREAKING NEWS
Advertisement
स्वच्छता को लेकर उच्च स्तरीय बैठक
कोलकाता. ट्रेनों, रेलवे स्टेशनों और रेलवे परिसर में साफ-सफाई अभियान को निर्बाध गती से चालू रखने के लिए पूर्व रेलवे मुख्यालय में शनिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. पूर्वी रेलवे में आयोजित बैठक में हावड़ा, सियालदह, मालदा और आसनसोल में जैव शौचालय करने पर भी चर्चा हुई. ट्रेनों में कीटनाशक व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement