22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोल्ला पर छेड़खानी का केस

वरिष्ठ माकपा नेता ने आरोपों को किया खारिजकोलकाता : पुलिस ने सुजन चक्रवर्ती के बाद अब वरिष्ठ माकपा नेता और पूर्व मंत्री अब्दुर रज्जाक मोल्ला पर शिकंजा कसा है. मोल्ला के खिलाफ महिला के साथ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करायी गयी है. क्या है मामला घटना करीब तीन माह पुरानी है. मोल्ला ने दक्षिण 24 […]

वरिष्ठ माकपा नेता ने आरोपों को किया खारिज
कोलकाता : पुलिस ने सुजन चक्रवर्ती के बाद अब वरिष्ठ माकपा नेता और पूर्व मंत्री अब्दुर रज्जाक मोल्ला पर शिकंजा कसा है. मोल्ला के खिलाफ महिला के साथ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करायी गयी है.

क्या है मामला

घटना करीब तीन माह पुरानी है. मोल्ला ने दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर में एक कार्यक्रम में शिरकत की थी. उनकी वापसी के बाद माकपा व तृणमूल कार्यकर्ता एक-दूसरे से भिड़ गये. इसी घटना के सिलसिले में पूर्व मंत्री के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है.

उधर, खुद को बेकसूर बताते हुए मोल्ला ने कहा कि 29 मार्च को वह बारुईपुर थानांतर्गत सूर्यनगर गांव में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने गये थे. वहां गरीबों के बीच कपड़े बांटे गये थे. मोल्ला के अनुसार, वह शाम सात बजे वहां पहुंचे और 15 मिनट रुकने के बाद सवा सात बजे वहां से चले गये. कार्यक्रम में माकपा व तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच तनातनी हो गयी थी.

दूसरे दिन दोनों ही दल के समर्थक आपस में भिड़ गये. एक महिला के घर में तोड़फोड़ भी की गयी. इस घटना में 13 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवायी गयी, जिनमें से एक नाम अब्दुल रज्जाक मोल्ला भी है. गौरतलब है कि बारुईपुर में हत्या के मामले में माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती के खिलाफ शिकायत दर्ज की गयी है,जबकि पूर्व मंत्री गौतम देव के खिलाफ भी जमीन घोटाले में जांच शुरू की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें