कोलकाता : उच्चतम न्यायालय द्वारा राज्य में पंचायत चुनावों की तारीख फिर से तय किये जाने और इन्हें पांच चरणों में कराये जाने के निर्देश दिये जाने के बाद राज्य चुनाव आयोग ने चार जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलायी है.
राज्य चुनाव आयोग के सचिव तापस राय ने बताया कि हमने चुनावी मामलों और अभियान से जुड़े कार्यक्रमों पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलायी है. चुनाव से जुड़े कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी.