कोलकाता : एसएसकेएम (पीजी) स्थित फेयर प्राइस मेडिसिन शॉप के मैनेजमेंट को अस्पताल प्रबंधन की ओर से शोकॉज किया गया है. तीन दिन पहले उक्त दवा की दुकान से एक प्रसूता को कुछ गलत दवाएं दी गयी थीं. इस दवा से उसका गर्भपात भी हो सकता था.
इसका पता चलते ही महिला के परिजनों ने अस्पताल अधीक्षक से शिकायत की. अस्पताल के अधीक्षक तमाल कांति घोष से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि तीन दिन पहले यह मामला उनके पास आया था. दवा की दुकान से जल्द प्रतिक्रिया मांगी गयी है.