कोलकाता: उत्तराखंड में फंसे पश्चिम बंगाल के करीब सौ से ज्यादा पर्यटक और श्रद्धालु गुरुवार को देहरादून से विमान द्वारा कोलकाता पहुंचे. चार्टर्ड विमान की व्यवस्था पश्चिम बंगाल सरकार ने की थी.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के योजना मंत्री रछपाल सिंह के साथ करीब 141 पर्यटक और श्रद्धालु चार्टर्ड विमान के जरिए देहरादून से कोलकाता पहुंचे.
सूत्रों ने यह भी बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार उत्तराखंड में राज्य के फंसे हुए पर्यटकों और श्रद्धालुओं को वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है. इनमें कुछ पर्यटक और श्रद्धालु ट्रेन के जरिए भी राज्य लौट रहे हैं.