17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेढ़े-मेढ़े दांतों का इलाज हर उम्र में संभव : डॉ वैध

कोलकाता: टेढ़े-मेढ़े दांत चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ देते हैं. इनके इलाज के लिए दंत विशेषज्ञ दांतों में तार लगा कर करते हैं, जिसे बैसेज कहा जाता है. आम धारणा यह है कि केवल कम उम्र के बच्चों के लिए ही बैसेज सफल होता है, लेकिन मशहूर ऑर्थोडोन्टिक (दंत रोग विशेषज्ञ) एवं इंडियन ऑर्थोडोनटिक सोसाइटी […]

कोलकाता: टेढ़े-मेढ़े दांत चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ देते हैं. इनके इलाज के लिए दंत विशेषज्ञ दांतों में तार लगा कर करते हैं, जिसे बैसेज कहा जाता है.

आम धारणा यह है कि केवल कम उम्र के बच्चों के लिए ही बैसेज सफल होता है, लेकिन मशहूर ऑर्थोडोन्टिक (दंत रोग विशेषज्ञ) एवं इंडियन ऑर्थोडोनटिक सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ निखिलेश वैध का कहना है कि बैसेज द्वारा किसी भी उम्र में इलाज संभव है. एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए डॉ वैध ने कहा कि दांतों के इलाज के बारे में लोगों के बीच जागरूकता की बेहद कमी है. दांतों की आम तकलीफ का इलाज डेंटिस्ट करते हैं, पर टेढ़े-मेढ़े दांतों का इलाज ऑर्थोडोंटिक्स द्वारा किया जाता है.

देश भर में 6000 ऑर्थोडोंटिक्स हैं. उन्होंने दावा किया कि बैसेज के द्वारा टेढ़े-मेढ़े दांतों का शत-प्रतिशत इलाज होता है. इसमें छह महीने से डेढ़ वर्ष तक का समय लगता है. दांतों के आकार के आधार पर इलाज का खर्च निर्भर करता है. डा. वैध ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए हम लोगों ने महानगर से स्माइल टॉर्च नामक एक अभियान शुरू किया है. जो देश के 35 शहरों का चक्कर लगा कर दिसंबर 2015 में संपन्न होगा. दिसंबर 2015 में हैदराबाद में इंडियन ऑर्थोडोंटिक सोसाइटी का स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित होगा. इस अभियान के दौरान लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ रोगियों के लिए ऑर्थोडोंटिक्स कैंप भी लगाये जायेंगे. दुनिया में इस प्रकार का अभियान पहली बार शुरू किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें